आईपीएल 2025 की शुरुआत केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबले से होगी, जो 22 मार्च को कोलकाता का इडन गार्डन में खेला जाएगा. वहीं पंजाब किंग्स अपना पहला मुकाबला 25 मार्च को गुजराज टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. हालांकि पंजाब अपने पहले मैच अपनी बेस्ट से बेस्ट टीम मैदान पर उतारना चाहेगी. क्योंकि आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम दमदार प्रदर्शन कर सकती है. आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 में टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 नीलामी में श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले अय्यर कोलकाता के कप्तान थे और उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियंस बनाया था. हालांकि इसी उम्मीद में पंजाब ने उनपर इतना बड़ा दाव खेला है और अब देखना दिलचस्प होगा कि अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स कैसा प्रदर्शन करती है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन 11
श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बरार, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन.
इम्पैक्ट प्लेयर- नेहाल वढेरा, लॉकी फर्ग्यूसन, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर.
पंजाब किंग्स
शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, मार्को जानसन, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरॉन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश और प्रवीण दुबे.
यह भी पढ़ें- बाबर-रिजवान के बिना पस्त दिखा पाकिस्तान, दूसरे टी20 में भी मिली हार; न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीता मैच
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

pbks predicted playing xi
खूंखार दिख रही है Punjab Kings की टीम, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका; यहां देखें Predicted Playing XI