डीएनए हिंदी: आईपीएल 2024 ऑक्शन में उम्मीद थी कि पूराने सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे. ऑक्शन शुरू हुआ तो वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स ने 7.8 करोड़ में खरीद कर इसकी शुरुआत की. इसके बाद पैट कमिंस का जब ऑक्शन में नाम आया तो आईपीएल की चारों मजबूत टीमों ने बोली लगाई. शुरुआत मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने की. चेन्नई सुपर किंग्स ने 4.80 करोड़ पर बोली लगाई तो मुंबई ने हाथ खींच लिया. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बोली को 5 करोड़ के पार पहुंचाया. सनराइजर्स ने एंट्री मारी और देखते ही देखते बोली 20 करोड़ को पार कर गई. आखिर में सनराइजर्स ने पैट कमिंस को सबसे ज्यादा 20.50 करोड़ में खरीद लिया. यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली भी रही. 

ये भी पढ़ें: 22 मार्च से शुरू हो सकता है IPL 2024, Auction से पहले आई बड़ी अपडेट

साल 2013 में आईपीएल में अपना पहला सीजन खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में पहला खिताब जीता. इस खिताब ने टीम को उन फ्रेंचाइजी के बीच लाकर खड़ा कर दिया, जिन्होंने अब तक आईपीएल का खिताब जीता है. उसके बाद से डेविड वॉर्नर को टीम ने रिलीज कर दिया और केन विलियमसन, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों को कप्तान बनाया लेकिन सफलता नहीं मिली. तब से सनराइजर्स को ऐसे खिलाड़ी की तलाश थी तो टीम का नेतृत्व कर सके. 

ऐसे में पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में खरीदने की पीछे यही वजह मानी जा रही है कि वह टीम की अगुवाई करेंगे. हाल ही में कमिंस ने भारत में खेले गए वनडे वर्ल्डकप 2023 में शानदार कप्तानी क और टीम को खिताब जिताया. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल में बड़ी जीत मायने रखती है. ऑक्शन से पहले माना जा रहा था कि कमिंस पर बड़ी बोली लग सकती है लेकिन इतनी बड़ी बोली लगने का अनुमान नहीं था. 

IPL के इतिहास में SRH का प्रदर्शन

2013 में 9 टीमों के बीच टीम चौथे स्थान पर रही थी और प्लेऑफ्स में जगह बनाया. 
2014 में टीम लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई. 
2015 में टीम फिर से लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई. 
2016 में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. 
2017 में टीम प्लेऑफ्स में पहुंची लेकिन फाइनल में नहीं पहुंच सकी. 
2018 में टीम फाइनल में पहुंची लेकिन हार गई. 
2019 में टीम प्लेऑफ्स में पहुंची. 
2020 में टीम फिर से प्लेऑफ्स में पहुंची. 
2021 में टीम 8वें स्थान पर रही. 
2022 में भी टीम 8वें स्थान पर रही. 
2023 में टीम फिर से आखिरी स्थान पर रही. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pat cummins becomes most expensive player in ipl history know why srh buy him at 20.50 crores sunrisers
Short Title
पैट कमिंस पर 20.50 करोड़ लुटाने के लिए पीछे क्या है SRH की असली मंशा?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pat Cummins
Caption

Image Credit- Twitter

Date updated
Date published
Home Title

पैट कमिंस पर 20.50 करोड़ लुटाने के लिए पीछे क्या है SRH की असली मंशा?

Word Count
457