भारत की रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल मिलने पर सस्पेंस बना हुआ है. 50 किलोवर्ग फ्रीस्टाइल इवेंट के फाइनल से पहले विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. 7 अगस्त को मुकाबले के दिन विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था. इसके बाद विनेश ने कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पेर्ट (CAS) में अपील की थी कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए. इस मामले पर CAS ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बड़ा अपडेट दिया है.


ये भी पढ़ें: PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को लगाया फोन, बोले- मन से गोल्ड.. 


इस दिन आएगा विनेश के मेडल मामले पर फैसला

CAS की ओर से आज (9 अगस्त) को विनेश फोगाट के मामले में बयान जारी किया गया. इस बयान में उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट की ओर से 7 अगस्त को एप्लीकेशन दी गई थी. इसमें विनेश ने शुरू में निवेदन किया था कि उनको फाइनल में क्वालिफाई करने की अनुमति दी जाए और वह गोल्ड मेडल मुकाबले के लिए योग्य मानी जाएं. 

CAS ने आगे कहा कि विनेश के मामले में एड हॉक डिवीजन प्रक्रिया तेज है, लेकिन एक घंटे के भीतर योग्यता पर फैसला देना संभव नहीं है. मामले को ऑस्ट्रेलिया की जज डॉ एनाबेल बेनेट एसी एससी (Dr Annabell Bennett AC SC) के पास भेजा गया है. इस मामले में वह एकमात्र मध्यस्थ की भूमिका निभाएंगी. डॉ बेनेट आज विनेश की याचिका पर सुनवाई करने वाली हैं. हालांकि फैसले के लिए इंतजार करना पड़ा सकता है.

विनेश के मेडल मामले पर फैसला ओलंपिक खत्म होने से पहले आने की उम्मीद है. पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन 11 अगस्त को हो रहा है. यानी विनेश को मेडल मिलेगा या नहीं, यह रविवार को ही पता चल पाएगा.

उधर ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई किए जाने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनके पास पहला ओलंपिक मेडल जीतने का सुनहरा मौका था, लेकिन वजन अधिक होने के कारण फाइनल वाले दिन उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Paris Olympics 2024 Vinesh Phogat Medal Case Decision on Wrestler Plea Announced Before end of Olympic Games
Short Title
विनेश फोगाट को इस दिन मिलेगा सिल्वर मेडल! CAS ने दिया बड़ा अपडेट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Paris Olympics 2024 Vinesh Phogat Medal Case Decision on Wrestler Plea Announced Before end of Olympic Games
Caption

विनेश फोगाट.

Date updated
Date published
Home Title

विनेश फोगाट को इस दिन मिलेगा सिल्वर मेडल! CAS ने दिया बड़ा अपडेट

 

Word Count
406
Author Type
Author