Arshad Nadeem Wins Gold Medal: पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीत लिया है. अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर इतिहास रच दिया. टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के नाम सिल्वर मेडल रहा. नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर का थ्रो किया, जिससे वह दूसरे स्थान पर रहे. ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (88.54 मीटर) ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

नदीम ने ध्वस्त किया 16 साल पुराना ओलंपिक रिकॉर्ड

मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में अरशद नदीम का पहला थ्रो फाउल रहा. दूसरे प्रयास में उन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर नया ओलंपिक रिकॉर्ड बना दिया. 16 साल पहले 2008 के बीजिंग ओलंपिक में नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसेन (Andreas THORKILDSEN) ने 90.57 मीटर के थ्रो के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था, जिसे नदीम ने ध्वस्त कर दिया. 

नदीम के ऐतिहासिक थ्रो ने उन्हें गोल्ड मेडल दिलाया. ओलंपिक इतिहास में किसी पाकिस्तानी एथलीट का ये पहला व्यक्तिगत गोल्ड है. साथ ही नदीम व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल जीतने वाले तीसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले रेसलर मोहम्मद बशीर (1960 ओलंपिक, ब्रॉन्ज) और बॉक्सर हुसैन शाह (1988 ओलंपिक, ब्रॉन्ज) ने पाकिस्तान के लिए व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल जीते थे.

फाइनल में अरशद नदीम का प्रदर्शन: 

पहला प्रयास- फाउल
दूसरा प्रयास- 92.97 मीटर
तीसरा प्रयास- 88.72 मीटर
चौथा प्रयास- 79.4 मीटर
पांचवां प्रयास- 84.87 मीटर
छठा प्रयास- 91.97 मीटर

नीरज चोपड़ा बने सबसे सफल भारतीय ओलंपियन

नीरज चोपड़ा भले ही गोल्ड मेडल नहीं डिफेंड कर सके, लेकिन उन्होंने सिल्वर अपने नाम कर इतिहास रच दिया. नीरज भारत के सबसे सफल ओलंपियन बन गए हैं. नीरज से पहले सुशील कुमार और पीवी सिंधु ने भी दो-दो व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल जीते हैं, लेकिन वे कभी गोल्ड नहीं हासिल कर सके.

फाइनल में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन:

पहला प्रयास- फाउल
दूसरा प्रयास- 89.45 मीटर
तीसरा प्रयास- फाउल
चौथा प्रयास- फाउल
पांचवां प्रयास- फाउल
छठा प्रयास- फाउल

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Paris Olympics 2024 Pakistan Javelin Thrower Arshad Nadeem won Gold 92 97m Olympic Record Neeraj Chopra Silver
Short Title
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड, नीरज चोपड़ा को मिला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Paris Olympics 2024 Pakistan Javelin Thrower Arshad Nadeem won Gold 92 97m Olympic Record Neeraj Chopra Silver
Caption

अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता.

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड, नीरज चोपड़ा को मिला सिल्वर

Word Count
344
Author Type
Author