पेरिस ओलंपिक 2024 में आज यानी 3 अगस्त को 8वें दिन का खेल खेला जाना है. भारत ने अब तक तीन मेडल अपने नाम किए हैं, जो शूटिंग से ही आए हैं. वहीं भारत को आज यानी 8वें दिन के खेल में 4 गोल्ड मेडल मिल सकते हैं. मनु भाकर ने लगातार दो मेडल अपने नाम किए हैं और अब वो गोल्ड जीतकर हैट्रिक लगा सकती हैं. आइए देखते हैं कि भारत का आज पूरा शेड्यूल कैसा है और किस-किस में मेडल मिल सकते हैं. 

आपको बता दें कि मनु भाकर ने भारत को पहला ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. उसके बाद सरबजोत सिंह के साथ मिलकर दूसरा ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. लेकिन अब उन्होंने गोल्ड की उम्मीद दिलाई है. दरअसल, मनु आज दोपहर 1 बजे 25 मीटर महिला पिस्टल में गोल्ड पर निशाना साधने वाली हैं. अब देखना ये है कि मनु भारत को पहला गोल्ड दिला पाती है या नहीं. 

इसके अलावा महिला इंडिविजुअल तीरंदाजी में भजन कौर और दीपिका कुमारी गोल्ड या ब्रॉन्ज मेडल अपना निशाना लगाएंगी. हालांकि ये आसान नहीं होगा, क्योंकि भजन और दीपिका को गोल्ड और ब्रॉन्ज पर निशाना लगाने के लिए पहले क्वालीफाई करना पड़ेगा. इसके अलावा स्कीट शूटिंग में अनंतजीत सिंह नरुका मेडल की उम्मीद है. वहीं मेंस शॉटपुट में तजिंदरपाल सिंह तूर भी भारत को मेडल दिला सकते हैं. 

भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 में 3 अगस्त का पूरा शेड्यूल 

शूटिंग

  • विमेंस स्कीट क्वालिफिकेशन दिन 1 - रायजा ढिल्लों, माहेश्वरी चौहान - दोपहर 12:30 बजे
  • मेंस स्कीट क्वालिफिकेशन दिन 2 - अनंतजीत सिंह नरूका - दोपहर 12:30 बजे
  • विमेंस 25 मीटर पिस्टल फाइनल - मनु भाकर - दोपहर 1:00 बजे
  • मेंस स्कीट फाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 7:00 बजे. 

गोल्फ

  • मेंस इंडिविजुअल स्ट्रोक प्ले राउंड 3 - शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर - दोपहर 12:30 बजे. 

तीरंदाजी

  • विमेंस इंडिविजुअल राउंड ऑफ 16 - दीपिका कुमारी बनाम मिशेल क्रोपेन (GER) - दोपहर 1:52 बजे
  • विमेंस इंडिविजुअल राउंड ऑफ 16 - भजन कौर बनाम डायनंदा चोइरुनिसा (INA) - दोपहर 2:05 बजे
  • विमेंस इंडिविजुअल क्वार्टरफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 4:30 बजे
  • विमेंस इंडिविजुअल सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 5:22 बजे
  • विमेंस इंडिविजुअल ब्रॉन्ज पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 6:03 बजे
  • विमेंस इंडिविजुअल गोल्ड पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 6:16 बजे. 

सेलिंग

  • मेंस डिंगी रेस 5 - विष्णु सरवनन - दोपहर 3:45 बजे
  • मेंस डिंगी रेस 6 - विष्णु सरवनन - रेस 5 के बाद
  • विमेंस डिंगी रेस 4 - नेत्रा कुमानन - दोपहर 3:35 बजे
  • विमेंस डिंगी रेस 5 - नेत्रा कुमानन - रेस 4 के बाद
  • विमेंस डिंगी रेस 6 - नेत्रा कुमानन - रेस 5 के बाद. 

बॉक्सिंग

  • मेंस 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल - निशांत देव बनाम मार्को अलोंसो वर्डे अल्वारेज - रात 12:18 बजे (4 अगस्त). 

यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: मेडल के और करीब पहुंचा भारत, लक्ष्य सेन की सेमीफाइनल में एंट्री


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
paris Olympics 2024 day 8 schedule india can win four gold medals manu bhaker archery shooting know whole sche
Short Title
क्या आज हैट्रिक लगाकर नया इतिहास रच पाएंगी Manu Bhaker? देखें पूरा शेड्यूल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पेरिस ओलंपिक 2024 डे 8 शेड्यूल
Caption

पेरिस ओलंपिक 2024 डे 8 शेड्यूल

Date updated
Date published
Home Title

क्या आज हैट्रिक लगाकर नया इतिहास रच पाएंगी Manu Bhaker? भारत को मिल सकते हैं 4 गोल्ड; देखें पूरा शेड्यूल

Word Count
507
Author Type
Author