डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) की पूरी दुनिया ही फैन है. विराट का नाम अक्सर हर किसी की जुबान पर रहता है. सिर्फ भारत में ही नहीं दूसरे देशों के लोग और क्रिकेटर्स भी किंग कोहली के फैन है और ऐसे कई क्रिकेटर्स हैं, जो विराट की तारीफ करते रहते हैं. इस बीच पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने विराट की जमकर तारीफ की है. आइए जानते हैं कि रिजवान ने कोहली को लेकर आखिर क्या कहा है. 

यह भी पढ़ें- सनराइजर्स और डरबन के बीच होगी खिताबी जंग, जानें कब और कहां देखें लाइव

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मह रिजवान ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा, "आप जिन टीमों के लिए भी खेल रहे हैं, वो लोग आपके सामने वो भुमिका रखते हैं. अगर आप उस बारे में सोचते हैं. जैसे खिलाड़ी जो सोचते हैं कि मुझे खुद को बचाना है. इससे वो ज्यादा दूर तक नहीं जा पाएंगे. जो भी खिलाड़ी औसत देखता है, वो औसत खिलाड़ी होता है. अगर कोई खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहा है, तो ये लोगों के देखने के लिए आंकड़ों में होगा.

उन्होंने आगे कहा, "जैसे विराट कोहली, वो अपनी औसत लगातार बढ़ा रहे हैं, लेकिन वो उस पर कभी भी ध्यान नहीं देते हैं. क्योंकि सिर्फ औसत खिलाड़ी ही औसत को देखते हैं. बड़े खिलाड़ी हमेशा टीम के लिए और स्थिति को देखता है कि टीम के लिए जरूरी क्या है. हालांकि टीम का कहना है कि रिजवान बोर्ड को देखें और उसी हिसाब से खेलें. लेकिन मैं अपनी लाइफ में ये कर रखता हूं और ये इतना आसान नहीं होता है. टी20 में नई गेंद से खेलना और वनडे में 25 ओवर के बाद खेलना, ये आसान नहीं होता है. ये दिमाग का खेल है. 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हैं विराट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसका पहला मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया था, जबकि दूसरा टेस्ट टीम इंडिया ने जीता था और सीरीज में बराबरी की थी. हालांकि इन दोनों मुकाबलों में विराट कोहली अपनी निजी कारणों की कारण नहीं खेल पाए थे. वहीं कई रिपोर्ट के अनुसार, विराट तीसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे. हालांकि अभी इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pakistani wicket keeper mohammad rizwan praised on virat kohli know what he said
Short Title
पाक के इस स्टार खिलाड़ी ने Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Virat Kohli, India vs Pakistan
Caption

Virat Kohli, India vs Pakistan

Date updated
Date published
Home Title

पाक के इस स्टार खिलाड़ी ने Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

Word Count
412
Author Type
Author