डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के टॉप आर्डर को मिनटों में धराशाई करने के मामले में मशहूर रहे भारत के दिग्गज पूर्व गेंदबाज इरफान पठान की गेंदों को खेलना किसी के लिए भी मुश्किल होता था. एक यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट के दौरान पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इमरान फरहत ने इरफान पठान की बॉलिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. इमरान फरहत ने कहा है कि इरफान पठान भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाज थे, जिन्हें खेलना पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल होता है.

दरअसल, पाकिस्तान के यूट्यूबर नादिर अली के पॉडकास्ट में इमरान फरहत ने इरफान पठान को भारत का सबसे बेहतरीन और खतरनाक गेंदबाज बताया. फरहत ने कहा कि, "इरफान की गेंदबाजी में कंट्रोल थी. उसे बल्लेबाज को फंसाना आता था. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, उसने जो हमारे खिलाफ हैट्रिक विकेट हासिल की वह कमाल का था."

ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उगला जहर, विराट कोहली को लेकर भी लगाए घटिया आरोप

भारतीय गेंदबाजी को दी थी धार

इमरान फरहत ने इरफान पठान की तारीफ करते हुए कहा है कि इरफान ने उस समय भारतीय गेंदबाजी को आगे बढ़ाया जब भारतीय गेंदबाजी कोई खास नहीं थी. उसने अकेले दम पर भारतीय गेंदबाजी को आगे बढ़ाया. पाकिस्तान के लिए 40 टेस्ट खेल चुके इमरान ने कहा कि पहले हम सिर्फ अनिल कुंबले को कैसे खेलना है, उसको लेकर रणनीति बनाते थे लेकिन तभी हमने इरफान को देखा, उसने हमारे सभी समीकरण बिगाड़ कर रख दिए थे. इरफान को गेंदबाजी करते हुए देखा तो हमें लगा कि यह गेंदबाज भी हमें चुनौती दे सकता है.

यह भी पढ़ें- इस खिलाड़ी ने वनडे में ठोका दोहरा शतक, टीम इंडिया में अभी भी नहीं मिल रहा मौका

छोटा लेकिन असरदार रहा इरफान पठान का करियर

गौरतलब है कि दिग्गज भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने 29 टेस्ट मैच में 100 विकेट लिए थे. वहीं वनडे में इरफान पठान ने टोटल 173 विकेट झटके थे. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में इरफान ने 28 विकेट अपने नाम किए हैं. शानदार करियर रहने के बाद भी इरफान भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने जितने भी मैच खेले थे, उसमें उन्होंने विरोधी टीम पर अपनी खतरनाक छाप छोड़ी थी. 

यह भी पढ़ें- 5 अक्टूबर नहीं, अब इस तारीख को होगा Ind vs Pak का वर्ल्ड कप मैच 

कौन हैं Imran Farhat?

इमरान फरहत की बात करें तो की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 40 टेस्ट मैच खेले जिसमें 2400 रन बनाए, फरहत ने टेस्ट में 3 शतक भी जड़े थे. इसके अलावा उन्होंने 57 वनडे मैच भी खेले थे जिसमें1719 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए इमरान फरहत ने 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले थे. फरहत ने पाकिस्तान के लिए आखिरी मैच साल 2013 में खेला था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pakistani batsman imran farhat says irfan pathan is the most dangerous bowler of india after anil kumble
Short Title
इरफान पठान से खौफ खाता था पाकिस्तान का ये बल्लेबाज, बोला खेलने के लिए करनी पड़ती
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pakistani batsman imran farhat says irfan pathan is the most dangerous bowler of india after anil kumble
Date updated
Date published
Home Title

इरफान पठान से खौफ खाता था ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, खेलने के लिए बनाते थे खास प्लान

Word Count
482