डीएनए हिंदी: कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (PAK vs NZ 1st Test) खेला जा रहा है. पहले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए, जिसके जवाब में कीवी टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 394 रन बना लिए हैं. इस मैच के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) को मैदान से बाहर जाना पड़ा और उनकी जगह मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) सब्सटिट्यूट के तौर पर आए. इस दौरान एक अपील के बाद मोहम्मद रिजवान और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) कंफ्यूज हो गए कि DRS कौन ले. यही नहीं बाबर की जगह मैदान पर आने के बाद रिजवान को फील्डिंग प्लेसमेंट भी सेट करते देखा.
बाबर की जगह कप्तान कौन?
तीसरे दिन के पहले सत्र में न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर्स क्रीज पर थे और 186 रन की साझेदारी कर चुके थे. पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म स्पिनर नउमन अली की गेंद डेवोन कॉनवे के पैड पर लगी लेकिन अलीम दार ने आउट नहीं दिया जिसके बाद डीआरएस लेने के लिए मोहम्मद रिजवान और सरफराज अहमद आगे आए. जिसके बाद ये कंफ्युजन हो गई कि कप्तान की भूमिका कौन निभा रहा है. हालांकि सरफराज ने रिव्यू का सिंगनल देकर सब कुछ साफ कर दिया.
Rewarded for the tight lines maintained this morning ☝️
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 28, 2022
Excellent review 👏#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/jejexv1v7n
क्रिकेट नियम के अनुसार अगर कप्तान मैदान पर नहीं है तो उपकप्तान उनकी जगह कप्तानी संभालेगा और अगर दोनों उपस्थित नहीं है तो फिर ये काम विकेटकीपर को दी जाती है. ऐसे में रिजवान कराची टेस्ट में सब्सटिट्यूट के तौर पर मैदान पर आए थे, इसलिए वो न ही कप्तानी कर सकते थे और न ही गेंदबाजी. रिव्यू में देखा गया कि गेंद जाकर विकेट पर लग रही थी और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने किया पलटवार
बाबर आजम के 161 रन और आगा सलमान के 103 रन की शतकीय पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए. टिम साउदी ने 3 विकेट चटकाए तो एजाज पटेल, माइकल ब्रेसवेल और इश सोढ़ी ने 2-2 विकेट झटके. न्यूजीलैंड ने ओपनर्स ने भी अच्छी शुरुआत की और 186 रन की साझेदारी की. टॉम लेथम के 113, डेवॉन कॉनवे के 92 और विलियमसन के नाबाद 84 रन की बदौलत न्यूजीलैंड ने 402 रन बना लिए हैं और वह पाकिस्तान से सिर्फ 36 रन पीछे है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाबर के मैदान से जाते ही कप्तानी के लिए भिड़े सरफराज और रिजवान, देखें वीडियो