डीएनए हिंदी: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (Pakistan Vs England Test) टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 18 साल के रेहान अहमद ने इंग्लैंड की ओर से डेब्यू किया. डेब्यू के साथ ही वह इंग्लैंड के सबसे कम उम्र के टेस्ट खेलने वाले प्लेयर बन गए और उन्होंने ब्रायन क्लोज का 73 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. अब पहले ही मुकाबले में 5 विकेट चटकाकर एक और कीर्तिमान रच दिया है.
डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा बॉलर बने
पाकिस्तान के खिलाफ (Pakistan Vs England Test) 5 विकेट चटकाकर रेहान अहमद ने डेब्यू मैच में सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. 18 साल के इस बॉलर ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. उन्होंने 48 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं. पाकिस्तान की पूरी पारी को 216 रन पर समेटने में इस युवा गेंदबाज की बड़ी भूमिका रही है. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए सिर्फ 65 रनों की जरूरत है और अभी तीसरे दिन का ही खेल चल रहा है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की खाट खड़ी करने वाले बल्लेबाज ने खोल दिया दनादन शतक का राज़, हैरान करने वाली है वजह
पाकिस्तान के खतरनाक बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
रेहान ने अपने स्पैल में पाक की पूरी बल्लेबाजी आक्रमण को ही तहस-नहस कर दिया और इंग्लैंड की जीत की स्क्रिप्ट भी लिख दी है. उन्होंने बाबर आजम और सउद शकील को चलता किया दोनों अर्धशतक जमाकर खेल रहे थे और लग रहा था कि पाकिस्तान इंग्लैंड को बड़ी चुनौती दे पाएगा. हालांकि रेहान के आगे इनकी एक न चली और पहले उन्होंने बाबर आजम का विकेट लिया और फिर सउद शकील को भी 53 रनों पर चलता कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान की सारी उम्मीदें मोहम्मद रिजवान से थी जो कुछ नहीं कर पाए और रेहान ने 7 रनों पर उन्हें चलता कर दिया. आगा सलमान और मोहम्मद जूनियर को भी आउट कर दिया.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं जानें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
18 साल के रेहान अहमद ने डेब्यू मैच में ही पाकिस्तान की कर दी हवा टाइट, बनाया बड़ा रिकॉर्ड