डीएनए हिंदी: 17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) खेलने आई इंग्लैंड (England Tour of Pakistan) की टीम ने रावलपिंडी (Rawalpindi Test) में पहले ही दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर कूटा. क्रिकेट इतिहास में नया कीर्तिमान रचने वाली इंग्लैंड टीम के चार बल्लेबाजों ने पहले ही दिन शतक जड़ दिया. ये तब हुआ जब इंग्लैंड के ज्यादातर प्लेयर मैच के पहले बिमार पड़ गए थे. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने भी पाकिस्तानी गेंदबाजों की आलोचना की थी और कहा था ये तो तब हुआ जब वो लोग बिमार थे, स्वस्थ्य होते तो क्या होता. अपने गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन से नाराज फैंस का गुस्सा अंग्रेज कमेंटेटर पर फूट पड़ा.
मोहम्मद शमी की अस्पताल से इलाज के दौरान की फोटो वायरल, देखें तस्वीरें
इंग्लिश कमेंटेटर को दे डाली धमकी
दरअसल इंग्लिश कमेंटेटर एलेक्जेंड्रा हार्टली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पाकिस्तान में मौजूद हार्टली बिकनी पहनकर धूप सेंकती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देख पाकिस्तान के कट्टरपंथी आग-बबूला हो गए और महिला कमेंटेटर का धमकी और चेतावनी देने लए. हार्टली पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित सेरेना होटल में ठहरी हैं. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह एक एक पूल के किनारे बैठी हैं, वीडियो में उन्होंने सिर्फ अपने पैक ही दिखाएं हैं.
Pakistan delivering on day one ☀️😍🇵🇰 pic.twitter.com/mp8VFxNkS1
— Alexandra Hartley (@AlexHartley93) November 29, 2022
Please wear proper clothes or don't regret if the hotel staff stared at you....there are full swimming outfits as well in the market very easy to buy.....
— Saud (@rockstar_intown) November 29, 2022
इस वीडियों को देखने के बाद एक अहमद फ्राज नाम के यूजर ने लिखा, "क्या यह इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान है? तो सऊद नाम के यूजर ने उन्हें सलाह देते हुए लिखा, "कृपा उचित कपड़े पहनें वरना अगर होटल के कर्मचारी उन्हें घूरते हैं तो इसके लिए उन्हें जिम्मेदार न ठहराएं. उन्होंने बाजार से स्विमसूट खरीदने तक की सलाह दे डाली. एमी आबिद नाम के यूजर ने पाकिस्तान की संस्कृति का ख्याल रखने की चेतावनी दी.
Wear Burqa... These shorts are not allowed in pal think, be careful these perverts
— Mababe Aqabawa 🇿🇼 (@Abb_Dhool) November 29, 2022
आपको बता दें कि पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 506 रन बनाकर इतिहास रचा था. दूसरे दिन इंग्लैंड करी पूरी टीम 657 रन बना सकी. पाकिस्तान की टीम ने भी जबरदस्त शुरुआत दी और दोनों ओपनर्स के सैकड़े और कप्तान की शतकीय पारी की बदौलत तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 421 रन बना लिए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिकनी में धूप सेंकतीं इंग्लिश कमेंटेटर को पाकिस्तानियों ने दे डाली चेतावनी