डीएनए हिंदी: कराची (Karachi Test) में पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और अब्दुल्ला शफिक (Abdullah Shafique) छठे ओवर में ही 8 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा सभी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन अभी तक कोई शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर पाया है.
IND vs BAN: Zakir Hasan ने रचा इतिहास, डेब्यू में शतक जड़ने वाले बांग्लादेश के चौथे बल्लेबाज
मैच के शुरू होने से पहले कराची की पिच की काफी आलोचना हुई. मैच से पहले इंग्लैंड को आक्रामक क्रिकेट खेलने का पाठ पढ़ाने वाले ब्रैंडम मैकुलम क्रीज पर पिच का निरिक्षण करने गए. जिसकी तस्वीर लगातार वायरल हो रही है. कराची की पिच पर एक भी घास नजर नहीं आ रही और पिच एक दम सपाट नजर आ रहा है. इसके पहले रावलपिंडी की पिच भी कुछ ऐसी ही थी. जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी से फटकार खा चुका है.
Of course The difference between these two Test.
— 𝓢𝓾𝓫𝓱𝓪𝓼𝓱𝓻𝓮𝓮45 🇦🇷 (@subhu__RO45) December 17, 2022
A. Proper Test cricket
B. Proper death Test cricket
Pak going to be whitewashed even after preparing flat track road pitches at home
— 💙✧♡ABHI♡✧💙 (@hitman_Rohit_07) December 17, 2022
Another highway. Eng 3-0 loading!
— Harsha #HHVM 🇮🇳 (@Harsha4PK) December 17, 2022
First one is pitch and second one is road
— fan of pawan kalyan '🦅' (@Gill08256804) December 17, 2022
Pak pitch looks like cement pitch
— धर्म सेना संघ शक्ति पूजा 🔱 (@MHDJP1217) December 17, 2022
कुछ क्रिकेट फैंस ने ब्रिसबेन में खेली जा रही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट की पिच की तस्वीर भी शेयर की और बताया कि पिच इसे कहते हैं. कराची की पिच से उसकी तुलना करते हुए कहा कि एक क्रिकेट पिच है और दूसरी नेशनल हाई-वे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कराची की पिच पर बना दी गई सड़क, तस्वीर देख समझें मैदान पर हुआ खेल