डीएनए हिंदी: स्कूल के दिनों में होमवर्क से बचने के लिए बहुत से बच्चे टॉयलेट का बहाना बनाते हैं. हालांकि पाकिस्तानी टीम ने इस तिकड़म का इस्तेमाल इंग्लैंड के साथ पहले टेस्ट में हार से बचने के लिए किया है. रावलपिंडी टेस्ट (Eng Vs Pak Rawalpindi Test) में हार को करीब देखकर पाकिस्तान के खिलाड़ियों को सू-सू की याद आने लगी थी. दरअसल मैच खत्म होने में मुश्किल से आधा घंटा बचा था और इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 1 विकेट की जरूरत थी. ऐसे वक्त में मोहम्मद अली रेस्टरूम का बहाना करके ग्राउंड से चले गए ताकि कुछ समय बर्बाद कर सकें. हालांकि यह तिकड़म काम नहीं आई और पहले टेस्ट में 74 रनों से हार मिली है.
जिमी एंडरसन ने रावलपिंडी की बेदम पिच पर दिखाया दम
एक वक्त तक यह टेस्ट (Pak Vs Eng Test) ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा था लेकिन दूसरी पारी और पांचवे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अच्छी स्विंग और सीम का फायदा उठाया और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब रहे. दूसरी पारी में जेम्स एंडरसन ने 4 और ओली रॉबिन्सन ने 4 विकेट चटकाए. एंडरसन ने इस मैच में अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और अब वह 957 विकेटों (तीनों फॉर्मेट) के साथ सर्वाधिक विकेट लेने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
A FAMOUS ENGLAND WIN IN RAWALPINDI 🏴🏴🏴 pic.twitter.com/qUxMwKZFwQ
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) December 5, 2022
दिलचस्प बात यह है कि 17 साल पहले जब युवा एंडरसन ने पाकिस्तान का दौरा किया था उस वक्त वह विकेट लेने से चूक गए थे. हालांकि इस बार उन्होंने कसर पूरी कर दी और 4 विकेट चटकाकर अपनी टीम की जीत की कहानी भी लिख दी.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में मिला ऐसा दर्द कि पूरी सीरीज में नहीं खेलेगा इंग्लैंड का धांसू ऑलराउंडर
रावलपिंडी की सपाट पिच की वजह से पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती
रावलपिंडी की फ्लैट पिच पर पहली पारी में पाकिस्तान के गेंदबाजों को विकेट निकालने में खासी मुश्किल पेश आई थी. दनादन रन बन रहे थे और कुल 4 इंग्लिश बल्लेबाजों ने शतक जड़ा. पहली पारी में पाकिस्तान के भी 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा. पाटा पिच को लेकर पाकिस्तान बोर्ड की खासी आलोचना हो रही है. पीसीबी चीफ रमीज राजा ने भी इस पिच को देश के लिए शर्म बताया है. अब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मुल्तान में खेला जाना है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मुल्तान की पिच भी लगभग रावलपिंडी जैसी ही है.
यह भी पढे़ं: रावलपिंडी की पिच का जो रूट ने उड़ाया मजाक, वीडियो में देखें दिग्गज बल्लेबाज की कलाकारी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तानी टीम का सू-सू वाला बहाना नहीं आया काम, पहले टेस्ट में मिली 74 रनों से हार