पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज सऊद शकील ने इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान शकील ने इस फॉर्मेट में 1000 रन पूरे किए. उन्होंने यह उपलब्धि 20वीं पारी में हासिल की. इसी के साथ शकील पाकिस्तान के लिए सबसे तेज एक हजार टेस्ट रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-1 पर पहुंच गए हैं.  उन्होंने सईद अहमद के रिकॉर्ड की बराबरी की. सईद अहमद ने 1959 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान यह कारनामा किया था.


ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 टीम में यशस्वी जायसवाल की जगह पक्की! इस खिलाड़ी की लेंगे जगह 


बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच शुरू होने से पहले सऊद शकील को ये उपलब्धि हासिल करने के लिए महज 33 रन चाहिए थे. शकील ने इस जादुई आंकड़े को आसानी से छू लिया. इंग्लैंड के हर्बर्ट सुटक्लिफ और वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स के नाम संयुक्त रूप से 12 पारियों में सबसे तेज एक हजार टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड है. भारत के विनोद कांबली ने यह कारनामा 14 पारियों में किया था. कांबली एशिया की ओर से सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • सऊद शकील - 20 पारी
  • सईद अहमद - 20 पारी
  • सादिक मोहम्मद - 22 पारी
  • जावेद मियांदाद - 23 पारी
  • तौफीक उमर - 24 पारी
  • आबिद अली - 24 पारी
  • अब्दुल्लाह शफीक - 24 पारी

मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज हैं शकील

सऊद शकील बेहद कम समय में ही पाकिस्तान के मध्य क्रम की जान बन गए हैं. शकील ने दिसंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और तब से उनका बल्ला आग उगल रहा है. वह टेस्ट क्रिकेट में पहले 7 टेस्ट मचों में फिफ्टो ठोकने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज हैं. शकील ने 15 वनडे भी खेले हैं, जिसमें 28.81 की औसत से 317 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Pakistan vs Bangladesh Saud Shakeel equals Saeed Ahmed 65 Year Old Record 1000 Test Runs
Short Title
बाबर-रिजवान सब फेल, इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 65 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan vs Bangladesh Saud Shakeel equals Saeed Ahmed 65 Year Old Record 1000 Test Runs
Caption

सऊद शकील.

Date updated
Date published
Home Title

बाबर-रिजवान सब फेल, इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 65 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

Word Count
355
Author Type
Author