चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 में पाकिस्तान का सफर गुरुवार को खत्म हुआ. इसके साथ ही यह भी तय हो गया कि पाक क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट से खाली हाथ नहीं लौटेगी. पाकिस्तानी टीम को भी एक प्वॉइंट मिल गया. इसकी वजह बनी बारिश जिसके चलते गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का मुकाबला रद्द हो गया. दोनों टीमों के खाते में 1-1 प्वॉइंट मिल गए और पाकिस्तान की इज्जत बच गई.
ये इज्जत बचाने वाली ही बात थी. टूर्नामेंट से तो पाकिस्तानी टीम तभी बाहर हो गई थी जब न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ उसे शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. करीब ढाई दशक बाद पाकिस्तान किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. इस शो पीस इवेंट में यदि पहले छह दिन में ही अपनी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाए तो इससे बड़ी शर्मिंदगी क्या होगी. पाकिस्तानी अवाम की सारी उम्मीदें बांग्लादेश के खिलाफ मैच पर ही टिकी थीं. वे उम्मीद कर रहे थे कि उनकी टीम कम से कम बांग्लादेश को तो हरा ही देगी. ऐसा हुआ तो उसे दो प्वॉइंट मिल जाएंगे. मैच तो नहीं हुआ, लेकिन पाकिस्तानी टीम को एक प्वॉइंट जरूर मिल गया.
वैसे, पाकिस्तानी टीम इस एक प्वॉइंट के लिए भी बारिश का शुक्रिया कर रही होगी. वे जानते हैं कि बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता. वनडे मैचों में बांग्लादेश पहले ही पाकिस्तान को पांच बार हरा चुका है. करीब चार महीने पहले ही बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था. ऐसी हालत में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला होता तो कोई आश्चर्य नहीं कि पाकिस्तानी टीम को हार का सामना करना पड़ता.
ये भी पढ़ेंः Azmatullah Omarzai Networth: इंग्लैंड को धूल चटाने वाले ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई की कितनी है नेटवर्थ
वैसे भी, भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं. कप्तान और कोच को बर्खास्त करने के साथ बाबर आजम और शाहीन शाह अफ्रीदी जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की चर्चाएं चल रही हैं. दूसरी ओर, टीम के अंतरिम कोच भीख मांगने के अंदाज में अपील कर रहे हैं कि किसी को जिम्मेदारी दी है तो उसे समय भी दो. टीम को बेहतर बनाने में समय लगता है. इसका कोई शॉर्टकट नहीं होता. दूसरी ओर, कप्तान मोहम्मद रिजवान की स्ट्राइक रेट की चर्चा इन दिनों पूरे पाकिस्तान में हो रही है. यह कोई नहीं देख रहा कि सालों से रिजवान की अपनी बैटिंग स्टाइल है. वे शुरुआत में धीमे खेलते हैं, फिर अपने हाथ खोलते हैं. इसके बावजूद भारत के खिलाफ 77 गेंदों पर 46 रनों की रिजवान की पारी को हार के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी से विदाई के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट के सूरमाओं के पास इन सब पर सोचने और फैसला लेने के लिए पर्याप्त समय है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Champions Trophy 2025: बारिश की बूंदों ने बचाई पाकिस्तान की इज्जत, चैंपियंस ट्रॉफी से 'खाली हाथ' नहीं लौटेगी क्रिकेट टीम