डीएनए हिंदी: रविवार को एडिलेड में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला वर्चुअल सेमीफाइनल की तरह है. जो भी टीम इस मैच में जीतेगी वह सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी और हारने वाली टीम का टूर्नामेंट समाप्त हो जाएगा.टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक पाकिस्तान ने दो मुकाबला जीते हैं और बांग्लादेश ने भी इतने ही मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस मैच को जीतने वाली टीम के 6 अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी. भारतीय फैंस भी मैच मैच को लाइव देख सकते हैं.

नीदरलैंड्स के खिलाफ साउथ अफ्रीका को चाहिए सिर्फ जीत, जानें भारत में कहां देखें Live

पाकिस्तान के पास शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह के साथ वसीम जुनियर जैसे तेंज गेंदबाज हैं जो बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं लेकिन लिटन दास ने पिछले मुकाबले में जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए हैं उससे बाबर आजम की चिंता जरूर बढ़ी होगी. दूसरी ओर बांग्लादेश के तस्कीन अहमद ने गेंद से अभी तक इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है और पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं. 

जीने मरने का आखिरी मौका, जानें कहां देखें बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर

एडिलेड ओवल में पहले बल्लेबाजी करना आसान होता है. दूसरी पारी में यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता और गेंद बल्ले पर रुक कर आती है इसलिए दूसरी पारी में यहां का औसत स्कोर सिर्फ 142 रन का है. पहली पारी में यहां का औसत स्कोर 173 रन का है और यहां खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के चार में से तीन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजों करते हुए टीमों ने जीत हासिल की है. 

तेज गेंदबाजों के लिए मददगार माने जाने वाली इस पिच पर भारत और बांग्लादेश को मुकाबला खेला गया था और दूसरी पारी में भी बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए थे. ऐसे में PAK vs PAK के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में कोई भी कप्तान टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगा.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
pakistan vs bangladesh Adelaide Pitch Report Pak vs Ban pitch report venue adelaide stats
Short Title
शाकिब करेंगे कमाल या शाहीन-रऊफ बरपाएंगे कहर, जानें पिच से किसे मिलेगी मदद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PAK vs BAN Pitch Report
Caption

PAK vs BAN Pitch Report

Date updated
Date published
Home Title

शाकिब करेंगे कमाल या शाहीन-रऊफ बरपाएंगे कहर, जानें पिच से किसे मिलेगी मदद