डीएनए हिंदी: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला किया. बोर्ड ने पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है. यही नहीं अफवाह ये भी उड़ रही हैं कि मोर्ने मोर्कल के बाद टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर को भी उनके पद से हटा दिया गया है. हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक सूचना नहीं मिल पाई है. वर्ल्डकप में जिस तरह से पाकिस्तान ने प्रदर्शन किया, उससे देखते हुए यह पहले ही उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़े बदलाव होंगे. आफको बता दें कि बीच टूर्नामेंट में ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बोर्ड के चीफ सेलेक्टर इंजमान उल हक ने अपने पद से इस्तिफा दे दिया था. 

ये भी पढ़ें: राहुल और सचिन के नाम पर नहीं पड़ा था रचिन रवींद्र का नाम, कीवी ऑलराउंडर के पिता ने किया बड़ा खुलासा

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्डकप 2023 में 5वें स्थान पर रही. टीम लीग स्टेज में 9 मैच खेलने के बाद सिर्फ 4 मैच जीत पाई. उन्हें इंग्लैंड, अफगानिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से मात खानी पड़ी.  इस वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की थी और पहले दो मुकाबलों में आसानी से जीत हासिल की थी. हालांकि उसके बाद टीम जीत की पटरी से ऐसी उतरी की चार मैच लगातार हार गई. बांग्लादेश के खिलाफ जीत कर टीम ने हार का सिलसिला तोड़ा तो फिर से सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जग गई. टीम ने न्यूजीलैंड को मात देकर उम्मीदें और बढ़ा दी लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हार ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

टीम के डायरेक्टर ने काम ये ज्यादा बनाए बहाने

इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर और साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी मिकी आर्थर ने खारब प्रदर्श के कई बहाने दिए. कभी कड़ी सुरक्षा को उन्होंने जिम्मेदार ठहराया तो कभी वहां के माहौल को निशाना बनाया. भारत में खेले जा रहे पाकिस्तान का अभियान 10 अक्टूबर को ही समाप्त हो गया था. इस दौरान टीम सिर्फ श्रीलंका, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश को हराने में कामयाब रही. जिसके बाद से टीम के कप्तान बाबर आजम पर भी सवाल उठने लगे थे. 

बाबर की कप्तानी में पाक का प्रदर्शन

आपको बता दें कि बाबर आजम एंड कंपनी का प्रदर्शन पिछले कई सालों से कुछ खास नहीं रहा है. 2022 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्डकप में टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी. टी20 एशिया कप 2022 के फाइनल में हारने वाली पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्डकप 2022 के फाइनल में भी इंग्लैंड से हार गई. इसके बाद अब वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइल से पहले ही उनका बोरिया बिस्तरा बंध गया.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistan selection Committee sacked after babar azam team poor show at World Cup 2023 morne morkel mickel
Short Title
वर्ल्डकप से पाकिस्तान हुआ बाहर तो पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, इन दिग्गजों क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan selection Committee sacked after babar azam team poor show at World Cup 2023 morne morkel mickel
Caption

Pakistan selection Committee sacked after babar azam team poor show at World Cup 2023 morne morkel mickel

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, इन दिग्गजों को दिखा दिया बाहर का रास्ता

Word Count
471