डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है. टीम की कमान शान मसूद के हाथों में सौंपी गई है. वर्ल्ड कप के बाद पिछले महीने बाबर आजम ने तीनों फॉर्मैट से कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसे में नए नवेले कप्तान शान मसूद के लिए पहली सीरीज ही अग्निपरीक्षा से कम नहीं होने वाली है. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पाकिस्तान का रिकॉर्ड शर्मनाक रहा है. कंगारूओं को उनके घर में हराने की बात तो छोड़ ही दीजिए, पाक टीम पिछले 28 सालों से ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच ड्रॉ भी नहीं करा पाई है.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलने से रऊफ ने किया मना, चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज करेंगे सख्त कार्रवाई
ऑस्ट्रेलिया में आज तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम जब भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गई है, खाली हाथ ही लौटी है. 59 सालों से पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात देकर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. 1964 में पाकिस्तान ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट दौरा किया था. इस दौरे पर एक ही टेस्ट खेला गया था, जो ड्रॉ रही थी. पाक टीम का कंगारूओं की धरती पर सबसे बेस्ट प्रदर्शन 1976 और 1978 के दौरे पर रहा, जब उन्होंने टेस्ट मैच को ड्रॉ कराया था. ये टेस्ट सीरीज क्रमश: तीन और दो मैच के थे, जो 1-1 पर समाप्त हुए थे.
ऑस्ट्रेलिया में ऐसा है पाकिस्तान का रिकॉर्ड
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में 37 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 4 में ही जीत दर्ज कर पाई है. पाक टीम को ऑस्ट्रेलिया में पिछली जीत 1995-96 दौरे पर वसीम अकरम की कप्तानी में मिली थी. हालांकि इस मैच की भी कोई अहमियत नहीं रह गई थी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुका था. इसके बाद से जब भी पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे पर गई है, उनका कंगारूओं ने सफाया कर दिया है. वहीं मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को उसके घर में जाकर हरा दिया था. दोनों टीमों के बीच पिछली पांच टेस्ट सीरीज की बात की जाए, तो कंगारू टीम 3-2 से आगे है.
ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
14 दिसंबर से पर्थ में पहला टेस्ट शुरू होने से पहले पाकिस्तान की टीम प्रधानमंत्री-XI से चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी. यह मुकाबला 6 दिसंबर से कैनबरा में खेला जाएगा. बॉक्सिंग-डे टेस्ट मेलबर्न में होगा. वहीं सीरीज का आखिरी टेस्ट अगले साल 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. यह दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का विदाई टेस्ट है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान का टेस्ट स्क्वॉड: शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्लाह शफिक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम खान, मीर हामजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नौमान अली, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज तक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है पाकिस्तान, क्या इस बार बदलेगा ग्रीन आर्मी का हाल