डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) इन दिनों टेस्ट टीम (Pakistan Test Cricket Team) में वापसी की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के खिलाफ शानदार पारियां खेली और अब वनडे टीम में भी दावा ठोक रहे हैं. उनकी एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें वह बॉलिवुड का सांग गाते हुए नजर आ रहे हैं. सरफराज अहमद के सामने शान मसूद (Shan Masood) बैठे हैं, जिन्होंने हाल ही में निकाह किया है.
दूसरे T20 में पृथ्वी शॉ को मिलेगा मौका? जानें कैसी है भारत की संभावित प्लेइंग 11
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. ये वीडियो साथी खिलाड़ी शान मसूद (Shan Masood) के निकाह की है जिसमें वह बॉलिवुड का एक गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. सरफराज अहमद अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर की फिल्म 'हां मैने भी प्यार किया है' का गाना गा रहे हैं. वीडियो में सरफराज ने इस गाने को जो बोल गए वो है, 'मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी, सदा खुश रहो ये दुआ है हमारी, तुम्हारे कदम चूमे ये दुनिया सारी सदा खुश रहो ये दुआ है हमारी.'
Sarfarz Ahmed sings at #Shaanmasood 's Qawali Night. #sarfarazahmed #qawali #qawalinight #weddingdiaries pic.twitter.com/ylDkWEYO2r
— CCZDigital (@cczdigital) January 27, 2023
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई अहम पारियां खेली. इस वीडियो में सरफराज की सिंगगिंग स्किल देखकर लोग काफी खुश हुए और उन्होंने सरफारज की तालियों से धन्यवाद किया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद ने इसी महीने 21 जनवरी को निकाह किया. उन्होंने मीशी खान (Meeshay Khan) के साथ निकाह किया. उनकी वेडिंग सेरेमनी में कई स्टार भी शामिल हुए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी' शान मसूद की शादी में सरफराज अहमद ने लूटी महफिल