आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है, जिसको शुरू होने में अब चंद दिन बचे हैं. हालांकि टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए भारत को पाकिस्तान भेजने से साफ मना कर दिया था. लेकिन पाकिस्तानी फैंस चाहते हैं कि विराट कोहली पाकिस्तान आकर खेलें. इस बीच पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आई है, जिसमें आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और विराट कोहली के नारे लगे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रही है.
पाकिस्तान में लगे विराट-आरसीबी के नारे
पाकिस्तान के कराची स्टेडियम के बाहर विराट कोहली और आरसीबी के नारे लगाए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें आप साफ सुनते हैं कि पाकिस्तानी फैंस विराट कोहली का नारा लगा रहे हैं. एक फैंस विराट कोहली जिंदाबाद का नारा लगा रहा है. इसके अलावा अन्य फैंस आरसीबी-आरसीबी के नाम के नारे लगाने लगते हैं.
Fans chant 'Kohli, Kohli' and 'RCB, RCB' outside Karachi Stadium in Pakistan. pic.twitter.com/nTQ7r8bK4A
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 14, 2025
विराट के सामने दबा बाबर का नाम
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक फैन बाबर आजम का नाम भी लेता है. लेकिन अन्य फैंस विराट और आरसीबी का नारा लगाकर बाबर का नाम दबा देते हैं. कोहली के नाम के आगे बाबर का नाम पूरी तरह दबा दिया जाता है और सब अनसुनी कर देते हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल है और भारतीय फैंस भी इस वीडियो को देखकर खुश हो रहे हैं.
कब खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी सो होने वाला है और टूर्नामेंट का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच कराची में खेला जाना है. वहीं भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- MS Dhoni पर विवादित टिप्पणी के लिए हरभजन सिंह की हुई आलोचना, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

विराट कोहली-आरसीबी
पाकिस्तान में भी है RCB की फैन आर्मी, विराट कोहली के आगे दब गया बाबर आजम का नाम; देखें वीडियो