डीएनए हिंदी: T20 World cup 2022 के फाइनल में पाकिस्तान (Pakistan Enters in World Cup Final) ने जगह बना ली है. ये तीसरा मौका है जब ग्रीन आर्मी ने फाइनल में जगह बनाई थी. इससे पहले 2007 में उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उन्हें भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. दूसरी बार 2009 में उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी जहां उन्होंने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम ने बाबर (Babar Azam) और रिजवान (Mohammad Rizwan) की पारी की बदौलत 20वें ओवर की पहली गेंद पर ही 7 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
IND vs ENG Semifinal यहां देख सकेंगे LIVE, नहीं है Hotstar Subscription तो भी न लें टेंशन
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कीवी टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में फिन ऐलन को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन की राह दिखा दी. पावरप्ले की आखिरी गेंद पर डेवोन कॉनवे को शादाब खान ने रन आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया. 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर ग्लैन फिलिप्स भी चलते बने. इसके बाद डेवोन कॉनवे और कप्तान विलियमसन ने पारी संभाली और 68 रनों की साझेदारी की. दोनों ने मिलकर न्यूजीलैंड को 15 ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया.
सेमीफाइनल में भी चला शाहीन अफरीदी का जादू, गेंद से लिखी जीत की स्क्रिप्ट
एक समय लग रहा था कि न्यूजीलैंड का स्कोर 170 के आसपास पहुंच जाएगा लेकिन 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाहीन ने विलियमसन को आउट कर इरादों पर पानी फेर दिया और टीम सिर्फ 152 के स्कोर तक पहुंच सकी. 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत धमाकेदार रही. बाबर औज रिजवान ने 6 ओवर में पाकिस्तान को 55 के स्कोर तक पहुंचा दिया. इसके बाद भी दोनों बल्लेबाज जमे रहे और 10 ओवर में 87 के स्कोर को छू लिया. अगले 10 ओवर में पाकिस्तान को जीतने के लिए सिर्फ 66 रन बनाने थे. 12 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 10 के पार पहुंच गया बाबर अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे.
बाबर-रिजवान ने लगाई नैया पार
13वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें आउट जरूर किया लेकिन तब तक वह पाकिस्तान की नैया पार लगा चुके थे. 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर रिजवान भी अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हो गए. मोहम्मद हारिस 26 गेंद में 30 रन की पारी खेलकर आउट हुए इसके बाद बचा हुआ काम शान मसूद ने बचा हुआ काम पूरा कर दिया और पाकिस्तान को तीसरी बार फाइनल में पहुंचा दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाबर-रिजवान ने सिडनी में मचाया तूफान, T20 World Cup 2022 के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान