डीएनए हिंदी: फिलिस्तीन के आतंकी गुट हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था. जिसमें तकरीबन 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद इजरायल ने भी जवाबी हमला बोल दिया है. इजरायली विमानों ने हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी पर बम बरसाकर उसे खंडहर में तब्दील कर दिया है. इजरायल और हमास के बीच छिड़े युद्ध से दुनिया दो भागों में बंट गई है. भारत ने इजारयल को अपना समर्थन दिया है. हालांकि वर्ल्डकप खेलने के लिए भारत आए पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने गाजा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट कर गदर मचा दिया है.
यह भी पढ़ें: इजरायल पर हमास के हमले का है दिल्ली कनेक्शन, जानिए सामने आए हैं क्या सबूत, कैसे जुड़ रहा है लिंक
कल यानी 10 अक्टूबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया था. श्रीलंका के बड़े स्कोर के दबाव में पाकिस्तान ने जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवा दिए थे. फिर क्रीज पर आए मोहम्मद रिजवान. उन्होंने युवा अब्दुल्लाह शफीक के साथ मैच विजयी साझेदारी की. शफीक शतक ठोकने के बाद आउट हो गए, लेकिन रिजवान जमे रहे. वह अंत तक नाबाद रहे और पाकिस्तान को जीत दिलाकर लौटे. रिजवान ने 131 रनों की पारी खेली. शफीक और रिजवान के शतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान वर्ल्डकप का सबसे बड़ा रन चेज करने में सफल रहा.
रिजवान के पोस्ट के बाद बवाल
This was for our brothers and sisters in Gaza. 🤲🏼
— Muhammad Rizwan (@iMRizwanPak) October 11, 2023
Happy to contribute in the win. Credits to the whole team and especially Abdullah Shafique and Hassan Ali for making it easier.
Extremely grateful to the people of Hyderabad for the amazing hospitality and support throughout.
मैच के अगले दिन यानी आज 11 अक्टूबर को करीब 12 बजे रिजवान ने X पर एक पोस्ट किया - "यह गाजा में रह रहे हमारे भाइयों और बहनों के लिए था. जीत में योगदान देकर खुश हूं. इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और खासकर अब्दुल्लाह शफीक और हसन अली को क्रेडिट जाता है. बेहतरीन हॉस्पीटालिटी और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का आभारी हूं."
इसके बाद रिजवान सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए. उनकी लिखी पहली लाइन पर कड़ी आपत्ती जताई जा रही है.
मैच के दौरान रिजवान को क्रैंप से जूझते हुए देखा गया था. इसके बावजूद उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा. रिजवान के पारी को सोशल मीडिया पर खूब तारीफ मिली. आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी 'X' पर अपने पोस्ट में रिजवान की तारीफ की. उन्होंने यह पोस्ट कल की थी. रिजवान के सोशल मीडिया पोस्ट आने के बाद राजस्थान रॉयल्स की भी कड़ी आलोचना की जा रही है.
R for Respect. R for Rizwan 👏🏼 pic.twitter.com/HTIPtRZtoT
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 10, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वर्ल्डकप में इजरायल और फिलिस्तीन के मुद्दे इस पाकिस्तानी ने चलाया एजेंडा, उसी के प्रति राजस्थान रॉयल्स ने दिखाया सम्मान