डीएनए हिंदी: पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में नेपाल, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी कमजोर टीमों को छोड़कर भारत, श्रीलंका से जीतने में फिसड्डी साबित हुई है. नतीजा ये की बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली टीम एशिया कप 2023 से बाहर हो गई है. श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो मैच में आखिरी गेंद पर हार गई थीं. ऐसे में अब पाकिस्तानी फैंस के लिए बड़ी खबर यह है कि बाबर की ये एशिया कप में हारी हुई सेना सीधे वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) के मैच खेलेगी, चलिए आज आपको पाकिस्तान का शेड्यूल (Pakistan World Cup 2023 Schedule) बताते हैं.
बता दें कि एशिया कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. पाकिस्तान के गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाज तक एशिया कप में कुछ खास कमाल नहीं कर सके. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam Century) ने केवल एक यादगार शतकीय पारी खेली, हालांकि वो भी नेपाल (Pakistan vs Nepal Asia Cup 2023) जैसी कमजोरी टीम के खिलाफ आई थी. ऐसे में पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करना एक बड़ी चुनौती होगा.
पाकिस्तान अब किससे खेलेगी मैच
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 में फिसड्डी साबित होने के बाद बाबर आजम की टीम वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म अप मैच खेलती नजर आएगी. वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैच में पाकिस्तान का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से 29 सितंबर और दूसरा मुकाबला 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ड्रिंक्स लेकर दौड़ने लगे विराट कोहली, कप्तान रोहित ने आज दिया है रेस्ट
पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 में शेड्यूल
06 अक्टूबर 2023: पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स, हैदराबाद.
10 अक्टूबर 2023: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, हैदराबाद.
14 अक्टूबर 2023: भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद.
20 अक्टूबर 2023: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरू.
23 अक्टूबर 2023: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई.
27 अक्टूबर 2023: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, चेन्नई.
31 अक्टूबर 2023: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, कोलकाता.
04 नवंबर 2023: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरू.
11 नवंबर 2023: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, कोलकाता.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एशिया कप के फाइनल से पाकिस्तान हुई बाहर, जानें अब किसके साथ मैच खेलेगी बाबर की टीम