डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम पाकिस्तान बन गई है. सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराने के बाद पाकिस्तानी खेमे में खुशी की लहर थी. टूर्नामेंट में जब बाबर आजम की विदाई तय लग रही थी उसके बाद टीम ने शानदार वापसी की और सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंची है. जीत के बाद पूरे पाक खेमे में जबरदस्त उत्साह था और इसका वीडियो भी आईसीसी ने शेयर किया है. खिलाड़ी, कोच और बाकी सदस्य भी खास तौर पर अल्लाह का शुक्रिया अदा करते नजर आए.
ICC ने शेयर किया वीडियो
पाकिस्तानी खेमे के सेलिब्रेशन का वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है. खिलाड़ी, कोच समेत बाकी लोग भी काफी खुश दिख रहे हैं और जब उनसे पूछा गया कि वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने पर क्या कहना चाहेंगे तो ज्यादातर खिलाड़ी अलहमदुल्लिलाह कहते दिखे जिसका मतलब होता है कि जो भी अल्लाह की मर्जी हो.
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक लगाकर शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी थी. मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मोहम्मद रिजवान को दिया गया.
यह भी पढ़ें: अगर IND vs PAK के बीच हुआ फाइनल तो क्या होगी बाबर आजम की स्ट्रैटजी? पाक कैप्टन ने दिया जवाब
Ind Vs Eng सेमीफाइनल मैच आज होगा
वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज इंग्लैंड और भारत के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर होगा. दोनों ही टीमें काफी मजबूत लग रही हैं और भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया फाइनल में जीतेगी और वहां पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी. सेमीफाइनल मैच गुरुवार को भारतीय समयानुसार 1.30 बजे से होगा और टॉस आधा घंटा पहले 1 बजे होगा. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकता है क्योंकि मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने इसके संकेत दिए थे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या हार का कलंक तोड़ पाएगी टीम इंडिया? भारत के पक्ष में नहीं है इतिहास
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फाइनल में पहुंचने के बाद पूरे पाकिस्तानी कैंप की जुबान पर एक ही बात, 'अल्लाह...'