चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान ने अपने स्कॉड का ऐलान कर दिया है. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को टीम का कप्तान चुना गया है. वही चोटिल सैम अयूब को जगह नहीं मिली है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने वाली है.
फखर और खुशदिल शाह की हुई वापसी
पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान की वनडे टीम में वापसी हो गई है. उन्होंने आखिरी मैच वनडे विश्व कप 2023 में खेला था. फहीम अशरफ और खुशदिल शाह की भी लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है.
ICC Champions Trophy 2️⃣0️⃣1️⃣7️⃣ winners announce squad for the 2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣ event 🏆✨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 31, 2025
How will you show your support for the Pakistan team❓#ChampionsTrophy | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/zDYPFuqzBU
फहीम ने पाकिस्तान के लिए आखिरी वनडे मैच भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 में खेला था. वही पाकिस्तान की टीम में सिर्फ 1 स्पिन गेंदबाज को ही जगह मिली है. जोकि सबको हैरान कर रही है.
इन खिलाड़ियो को नहीं मिली जगह
पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी के स्कॉड में कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. जो पिछले कुछ समय से लगातार टीम का हिस्सा थे. पाकिस्तान के स्कॉड में अब्दुला शफीक, मोहम्मद इरफान खान को टीम में जगह नहीं दी गई है.
मोहम्मद इरफान और अब्दुला शफीक साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम का हिस्सा था. वहां पर इरफान ने अच्छा प्रदर्शन भी किया था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान टीम:
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के स्क्वॉड का ऐलान, मोहम्मद रिजवान बने कप्तान, इस खिलाड़ी की हुई वापसी