डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्डकप 2022 में पाकिस्तान की शुरुआत मनमुताबिक नहीं रही. मेलबर्न की पिच गेंदबाजों की लिए मददगार थी और पाकिस्तान के हारिस रऊफ और नसीम शाह के साथ शाहिन ने कमाल की गेंदबाजी की. बावजूद पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में भारत से हार का सामना करना पड़ा था. अब पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ बाजी मारने के इरादे से पर्थ में उतरेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर आप इस मैच का सीधा प्रसारण भी देख सकते हैं.
T20 World Cup Points table: दिलचस्प हो चला है 'महायुद्ध', देखें पूरी अंक तालिका
भारत के खिलाफ पाकिस्तान के दोनों ओपनर सस्ते में निपट गए थे. बाबर आजम और रिजवान की नाकामी के बाद पाकिस्तान के मध्यक्रम बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और पाकिस्तान के गेंदबाजों के लिए अच्छा लक्ष्य रखा. जिम्बाब्वे के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज भी पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके थे. दोनों टीमें पर्थ के स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैदान का विश्व क्रिकेट में अपना इतिहास है. यहां की पिच पिछले पांच दशकों से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है. इस पिच में काफी उछाल होता है, जो तेज गेंदबाजों के लिए एक प्लस प्वॉइंट माना जाता है.
पर्थ में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमें 7 बजे से मैदान पर उतरेंगी, तब भारत में शाम के 4.30 बज रहे होंगे. मैच में बारिश की आशंका कम नजर आ रही है और क्रिकेट फैंस पूरे मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
पाकिस्तान की टीम: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, खुशदिल शाह, फखर जमान, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद वसीम जूनियर.
जिम्बाब्वे की टीम: रेजिस चकबवा, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, वेस्ले मधेवेरे, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, ब्लेसिंग मुजरबानी, टोनी मुनयोंगा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैड इवांस, क्लाइव मडांडे और रिचर्ड नगारवा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत से हार के बाद गुस्से से उबल रहा पाकिस्तान, जिम्बाब्वे पर आक्रमण के लिए तैयार