पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था. वहीं मुकाबले का तीसरे दिन का खेल 27 जनवरी को खेला गया. लेकिन तीसरे दिन सिर्फ 1.30 घंटा में मुकाबला खत्म हो गया. वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 120 रनों से करारी शिकस्त दी है, जिसके बाद पाकिस्तान की दुनियाभर में बेइज्जती हुई है. इसी के साथ वेस्टइंडीज ने 1-1 से सीरीज बराबर कर ली है. टेस्ट सीरीज के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीद और प्लेयर ऑफ द मैच के लिए जोमेल वारिकन को चुना गया है. 

पाकिस्तान को मिला था 254 रनों का लक्ष्य

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 254 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करने उतरी टीम केवल 133 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सबसे बड़ी पारी बाबर आजम ने 31 रनों की खेली. इसके अलावा मोहम्मज रिजवान ने 25, कामरान गुलाम ने 19 और सलमान आगा ने 15 रनों की पारी खेली. हालांकि टीम को 120 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है. 

आपका बता दें कि वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में केवल 163 रन बनाए थे. टीम के लिए मोती ने 55, कीमा रोच ने 25 और जोमेल वारिकन ने नाबाद 36 रन बनाए थे. वहीं पाकिस्तान के नोमान अली ने 6 विकेट चटकाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम केवल 154 रन पर ही ढेर हो गई. टीम के लिए रिजवान ने 49 और सऊद शकील ने 32 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से वारिकन ने 4 विकेट अपने नाम किए थे. 

वहीं वेस्टइंडीज ने पहली पारी के बाद 9 रनों की बढ़त बना ली थी. उसके बाद टीम ने दूसरी पारी 244 रन बना दिए और पाकिस्तान को 254 रनों का टारगेट दे दिया. टीम के लिए कप्तान ब्रेथवेट ने 52 रनों की पारी खेली थी. बता दें कि वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान की सरजमीं पर करीब 35 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं जीता था. इस मैच जीतने के साथ टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.

यह भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले Virat Kohli ने ठुकराया कप्तानी का ऑफर

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pak vs wi 2nd test west indies beat Pakistan by 120 runs Pakistan vs west indies babar azam mohammed Rizwan Jomel Warrican
Short Title
एक बार फिर शर्मसार हुआ पाकिस्तान, वेस्टइंडीज ने 35 साल बाद रचा इतिहास
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan vs West Indies 2nd Test
Caption

Pakistan vs West Indies 2nd Test

Date updated
Date published
Home Title

एक बार फिर शर्मसार हुआ पाकिस्तान, घर पर करवाई बेइज्जती; वेस्टइंडीज ने करीब 35 साल बाद रचा इतिहास

Word Count
377
Author Type
Author
SNIPS Summary
Pakistan vs West Indies 2nd Test: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को उसके घर पर 120 रनों से करारी शिकस्त दी है, जिसके बाद पाकिस्तान के एक बार फिर शर्मसार हो गया है.