डीएनए हिंदी: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के 8वें मुकाबले में एशिया की दो दिग्गज टीमें आमने सामने होंगी. 1992 वर्ल्डकप की चैंपियन पाकिस्तान का सामना हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 1996 वर्ल्डकप की चैंपियन श्रीलंका से होगा. बाबर आजम की टीम इस मुकाबले में एशिया कप में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. वर्ल्डकप से पहले खेले गए एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान को श्रीलंका ने हराकर एशिया कप 2023 से बाहर का रास्ता दिखाया था. अब दोनों टीमें मंगलवार को हैदराबाद में आमने सामने होंगी. यहां पाकिस्तान अपनी बैटिंग लाइनअप को दुरुस्त कर मैदान पर उतरना चाहेगी तो श्रीलंका अपनी गेंदबाजी को बेहतर करना चाहेगी. इस मुकाबले को भारतीय फैंस टीवी और डीजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला की पिच पर बांग्लादेशी स्पिनर्स बरपा चुके हैं कहर, अब क्या होगा इंग्लैंड का हाल?
कितने बजे खेला जाएगा PAK vs SL मुकाबला?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आठवां मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
कहां खेला जाएगा PAK vs SL मुकाबला?
पाकिस्तान और श्रीलंका मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां अभी तक सिर्फ वनडे वर्ल्डकप 2023 का सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है, जहां गेंदबाजों का काफी मदद मिली थी.
टीवी पर कहां देख सकेंगे लाइव?
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और श्रीलंका मुकाबले को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स HD1 और स्टार स्पोर्ट्स HD2 पर लाइव देख सकते हैं.
कहां होगी PAK vs SL मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी और सभी मोबाइल यूर्जस फ्री में इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
ODI World Cup 2023 के लिए श्रीलंका की टीम
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दिमुथ करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दुशान हेमंथा और महेश तिक्षणा.
ODI World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, आगा सलमान, उसामा मीर, अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद वसीम जूनियर.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान और श्रीलंका में से कौन सी टीम मारेगी बाजी? जानें कब और कहां देखें लाइव