डीएनए हिंदी: श्रीलंका एशिया कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए गुरुवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में उतरेगी, जहां उनका सामना पाकिस्तान से होगा. पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के दो-दो अंक हैं और इस तरह से गुरुवार को होने वाला मैच एक तरह से नॉकआउट मैच बन गया है जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम 17 सितंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी. भारतीय टीम मंगलवार को सुपर चार के मैच में श्रीलंका को 41 रन से हराकर पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अभी चार अंक लेकर शीर्ष पर है. पाकिस्तान की टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है और पूरी संभावना है कि उसके प्रमुख तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह श्रीलंका के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा जो सबसे बड़ी समस्या है वो है कोलंबो का मौसम. 

कुछ ऐसा रहने वाला है कोलंबो का मौसम

श्रीलंका में इन दिनों बारिश की सीजन रहता है और इसकी वजह से एशिया कप में काफी खलल देखने को भी मिल चुकी है. अगर कोलंबो में कल बारिश आती है तो पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और श्रीलंका भारत के साथ खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. कोलंबो के मौसम का अनुमान कहता है कि कल दिन भर बारिश होने वाली है. मैच हालांकि दोपहर 3 बजे होगा, जब तेज तूफान के साथ मैदान पर झमाझम बारिश हो सकती है. हालांकि शाम होते होते मौसम साफ होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में पूरे 50-50 ओवर की मुकाबला होना संभव नहीं लग रहा है. 

ये भी पढ़ें: वनडे रैंकिंग में 4 साल बाद भारत ने किया कमाल, गिल के साथ टॉप 10 में रोहित, विराट

कोलंबो में रात 9.30 बजे तक बारिश न होने की उम्मीद की जा रही है ऐसे में इस बात को ध्यान में रखते हुए कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी ताकि डकवर्थ लुइस नियम से उन्हें रन चेज करते समय बड़ा स्कोर न मिले. पाकिस्तान को एक तरफ बारिश का डर सता रहा है तो दूसरी ओर उनके तेज गेंदबाजों की चोट चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि टीम में पाकिस्तान ने इन दोनों खिलाड़ियों के बैकअप के रूप में शाहनवाज दहानी और जमान खान को जोड़ा है. 22 साल के जमान 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. पाकिस्तान की चिंता चोटिल खिलाड़ियों को लेकर ही नहीं है. उनके बल्लेबाज भी अभी तक टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. 

पाकिस्तान की चिंता के 3 प्रमुख कारण

उसकी टीम ने मुल्तान में एशिया कप के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ छह विकेट पर 342 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने के लिए जूझते रहे. बल्लेबाजी में पाकिस्तान की टीम काफी हद तक दोनों सलामी बल्लेबाजों फखर जमाम और इमाम-उल-हक और कप्तान बाबर आजम पर निर्भर है. अगर उसे श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा जैसे बल्लेबाजों को भी उपयोगी योगदान देना होगा. इफ्तिखार अहमद ने नेपाल के खिलाफ शतक जड़कर लंबे शॉट खेलने की अपनी काबिलियत का अच्छा नमूना पेश किया था लेकिन उन्हें मजबूत टीमों के खिलाफ अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma का नाम लेकर गंभीर ने धोनी के लिए बोली ये अच्छी अच्छी बातें, क्या लड़ाई हो गई खत्म?

श्रीलंका एक ऐसी ही मजबूत टीम है जो पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है. बांग्लादेश को हराने और भारत के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करने के बाद श्रीलंका ने दिखा दिया है कि अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद उसकी टीम अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले श्रीलंका के प्रमुख खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे. इसके बाद श्रीलंका को टूर्नामेंट में अपनी युवा टीम उतारनी पड़ी. लेकिन दुनिथ वेलालागे, मथीशा पथिराना और महीश तिक्षणा ने प्रभावशाली प्रदर्शन करके टीम को खिताब का दावेदार बना दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
pak vs sl colombo weather update R Premadasa Stadium Colombo pitch report weather forecast Pakistan Sri lanka
Short Title
अगर बादल बरसा तो किसपर गिरेगी 'बिजली'? जानें कोलंबो में मैच होने का कितना है चां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pak vs sl colombo weather update R Premadasa Stadium Colombo pitch report weather forecast Pakistan Sri lanka
Caption

pak vs sl colombo weather update R Premadasa Stadium Colombo pitch report weather forecast Pakistan Sri lanka

Date updated
Date published
Home Title

अगर बादल बरसा तो किसपर गिरेगी 'बिजुली'? जानें कोलंबो में मैच होने का कितना है चांस

Word Count
700