पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे रविवार 22 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था. इस मैच को पाकिस्तान ने 36 रनों से जीत लिया है. लेकिन ये मैच काफी यादगार रहा है. क्योंकि मुकाबले के दौरान दो हसीन लम्हें गुजरे हैं. जी हां, शायद ही बीच मैच के दौरान ऐसा हुआ होगा. दरअसल, स्टेडियम में ही एक बच्चे का जन्म हो गया. वहीं दूसरी ओर एक लड़के ने लाइव मैच के दौरान लड़की को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. हालांकि स्टेडियम में प्रपोजल के मामले देखे जाते रहते हैं. लेकिन खास बात ये कि स्टेडियम में ही एक बच्चे का जन्म हुआ है, जिसके बाद स्क्रीन पर एक खास मैसेज भी शेयर किया गया.
स्टेडियम में हुआ बच्चे का जन्म
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा था. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. उसी दौरान सैम अयूब ने 94 गेंदों में 101 रन बना लिए थे. तभी स्क्रीन पर एक मैसेज शेयर किया गया. इसमें लिखा गया कि “श्री और श्रीमती राबेंग को उनके बेटे के जन्म की बधाई.” हालांकि वांडरर्स स्टेडियम में ये यादें हमेशा-हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं. क्योंकि शायद ही ऐसा पहले कभी हुआ होगा.
🚨 BABY BORN AT THE CRICKET STADIUM....!!!! 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 22, 2024
- Mrs. Rabeng gives birth to a baby boy in the medical centre at the Wanderers Stadium during South Africa Vs Pakistan ODI. 🤯 pic.twitter.com/t9poPzLJ8f
लड़की को मिला शादी का प्रपोजल
इस मैच के दौरान स्टेडियम में प्यार भी परवान चढ़ा है. दरअसल, लाइव मैच के बीच एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. लड़के ने लड़को अंगूठी पहनाई, जिसके बाद स्टेडियम में सभी दर्शकों ने जोरों से तालिया में भी बजाई. उसके बाद अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने सोशल मीडिया पर इसको शेयर किया है.
Pink Day ODI’s are for proposals💍
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 22, 2024
Congratulations to the amazing couple on your engagement, may your marriage last a lifetime and more!✨🩷#WozaNawe #BePartOfIt #PinkDay #SAvPAK pic.twitter.com/V8wZtdIkn1
पाकिस्तान ने रचा इतिहास
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को उसके घर पर व्हाइट वॉश कर दिया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 3-0 से अपने नाम कर लिया है और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इससे पहले किसी भी टीम ने अफ्रीका को उसके घर पर वनडे सीरीज में व्हाइट वॉश नहीं किया है. अब पाकिस्तान ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है.
यह भी पढ़ें- 'मैं अपने पोते-पोतियों को जरूर बताऊंगा', Jasprit Bumrah को लेकर ये क्या बोल गए Travis Head
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मैच के बीच स्टेडियम में हुआ बच्चे का जन्म, तो उधर लड़की को मिला शादी का प्रपोजल; यादगार बना तीसरा मुकाबला