पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जा रहा है. इस मैच में एक बड़ा इतिहास रचा है, जो 147 साल के टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ है. इस मैच में अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 301 रन स्कोर पर लगाया था. उसके बाद टीम ने पाकिस्तान को 211 रनों पर ऑलआउट करने के बाद फॉलो-ऑन दे दिया है. लेकिन ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अफ्रीका की पारी के दौरान बना है. आइए जानते हैं कि ये कौनसा रिकॉर्ड है. 

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 301 रन बनाए हैं. हालांकि टीम ने 213 रनों के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन डेब्यू कर रहे कॉर्बिन बॉश ने 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए नाबाद 81 रनों की पारी खेली, जिससे टीम ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया. इस पारी के बाद ही कॉर्बिन बॉश ने इतिहास रच दिया है और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 147 साल के टेस्ट इतिहास में बॉश ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

टेस्ट में 147 साल बाद हुआ ऐसा

कॉर्बिन बॉश ने पाकिस्तान के खिलाफ 81 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा गेंदबाजी में भी कहर बरपाया और 4 पाकिस्तानी बल्लेबाजों की पवेलियन भेजा. ऐसे में कॉर्बिन बॉश 147 साल के इतिहास में डेब्यू मैच में 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्याद रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 147 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में इतने रन बनाए हैं. 

अफ्रीका के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

कॉर्बिन बॉश ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ-साथ एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, बॉश ने 81 रनों की पारी के साथ 4 विकेट भी चटकाए हैं, जिसके बाद उन्होंने 122 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर रख दिया है. इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के बाद बॉश डेब्यू मैच पर 9वें नंबर पर अर्धशतक और 4 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

यह भी पढ़ें- बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद Rohit Sharma का संन्यास तय! मेलबर्न पहुंचे अजीत अगरकर; रोहित के भविष्य पर होगी बात

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
pak vs sa 1st test corbin bosch creates history in 147 years pakistan vs south africa boxing day test babar azam mohammed rizwan
Short Title
पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका टेस्ट बना यादगार, टेस्ट के 147 साल में पहली बार हुआ ऐसा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PAK vs SA 1st Test, corbin bosch
Caption

PAK vs SA 1st Test, corbin bosch

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका टेस्ट बना यादगार, टेस्ट क्रिकेट के 147 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Word Count
395
Author Type
Author
SNIPS Summary
PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है और 147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.