पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. वहीं पाकिस्तान में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की वापसी हुई है. हालांकि कीवी टीम के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र की वापसी नहीं हो पाई है. दोनों टीमों के बीच ये काफी रोमांचक मुकाबला हो सकता है. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में पाकिस्तान के लिए खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, हारिस रऊफ की टीम में वापसी हो गई है. इससे पहले रऊफ ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में ही चोटिल हो गए थे, जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस की टेंशन बढ़ गई थी. लेकिन अब रऊफ की टूर्नामेंट की पहले ही मैच में वापसी हो गई है.
रचिन रवींद्र नहीं हैं उपलब्ध
ट्राई सीरीज के दौरान कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र चोटिल हो गए थे. दरअसल, रचिन फील्डिंग कर रहे थे और वो कैच ले रहे थे, लेकिन गेंद उन्हें दिखी नहीं और बॉल सीधा उनके माथे पर लग गई, जिसके बाद उनके खून भी निकलना शुरू हो गया था. हालांकि अब तक उनकी वापसी नहीं हुई है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.
डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और विलियम ओ'रूर्के.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, शदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.
न्यूजीलैंड- मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग और जैकब डफी.
यह भी पढ़ें- Live: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर लिया बॉलिंग का फैसला, न्यूजीलैंड पहले करेगी बल्लेबाज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

pak vs nz playing 11.
PAK vs NZ Playing 11: पाकिस्तान के मैच विनर की टीम में वापसी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन