डीएनए हिंदी: बांग्लादेश पर जबरदस्त जीत के साथ पाकिस्तान की टीम फॉर्म में लौट आई है. टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से प्रभावित किया और बांग्ला टाइगर्स को एकतरफा मुकाबले में रौंद दिया. अब पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से है. दोनों ही टीमें लगभग एक ही जगह खड़ी है. दोनों में से जो जीतेगा उसके सेमीफाइनल के चांसेज बढ़ जाएंगे और हारने वाली टीम अपना पैकिंग करना शुरू कर देगी. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां चौके-छक्कों की बरसात होती है. इस मैच में पिच अहम भूमिका निभाने वाली है. आइए देखते हैं चिन्नास्वामी की पिच किसका साथ देने वाली है.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड से भिड़ने से पहले आ गया पाकिस्तान का नया बहाना, जानकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच वर्चुअल क्वार्टरफाइनल

कीवी टीम ने लगातार चार मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने अगले तीन मुकाबले गंवा दिए हैं. न्यूजीलैंड की टीम को चोट ने भी परेशान कर रखा है. प्रमुख तेज गेंदबाज मैट हेनरी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पूरे वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. यह कीवी टीम के लिए बड़ा झटका है. उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे. हालांकि एक चीज न्यूजीलैंड को राहत दे सकती है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ हार भी जाते हैं, तो उनके पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बना रहेगा.

पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्डकप में गिरते-पड़ते आगे बढ़ रही है. टीम ने पहले दो मैचों में जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने लगातार चार मुकाबले गंवा दिए. यह पाकिस्तान के वर्ल्डकप इतिहास का सबसे खराब रिकॉर्ड बना. हालांकि इसके बाद पाक टीम ने जोरदार वापसी की और अपने वर्ल्डकप सेमीफाइनल की उम्मीदों को जीवित रखा है. पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो वाला है. अगर वे न्यूजीलैंड को हरा देते हैं, तो सेमीफाइनल की दौड़ दिलचस्प हो जाएगी.

कैसा चिन्नस्वामी के पिच का मिजाज?

एम चिन्नस्वामी की पिच हमेशा से बैटिंग के लिए मुफीद रही है. यहां बड़े स्कोर बनते आए हैं. छोटी बाउंड्री होने के कारण यहां आसानी से बल्लेबाज चौके-छक्के बटोरते हैं. वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान की टीम यहां एक मुकाबला खेल चुकी है. जिसमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों जबरदस्त मार पड़ी थी. उस मैच से मिल अनुभव से पाकिस्तान की टीम इस बार सचेत होगी. दोनों ही टीमों में बिग हिटर बल्लेबाज हैं, जिससे एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pak vs nz pitch report world cup 2023 m chinnaswamy bengaluru pitch analysis babar azam tom lathom
Short Title
बदल जाएगा सेमीफाइनल का पूरा समीकरण अगर पाकिस्तान ने कर दिया ये कारनामा, जानें पि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PAK vs NZ World Cup 2023
Caption

PAK vs NZ World Cup 2023

Date updated
Date published
Home Title

बदल जाएगा सेमीफाइनल का पूरा समीकरण अगर पाकिस्तान ने कर दिया ये कारनामा, जानें पिच का हाल

Word Count
430