पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान नाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का आगाज 18 अप्रैल से होगा. वहीं पीसीबी ने हाल ही में बाबर आजम को दोबारा टी20 और वनडे का कप्तान बनाया था. ऐसे में अब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी करते हुए पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा दिग्गज पेसर मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर इमाद वसीम की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है.
यह भी पढ़ें- क्या राजस्थान की विजयरथ पर गुजरात लगा पाएगी ब्रेक? जानें कैसी है जयपुर की पिच
आमिर और इमाद की वापसी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को न्यीजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में मौका दिया है. दरअसल, आमिर और इमाद ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपना संन्यास वापस लिया था. वहीं पीसीबी ने अब उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चुन लिया है. इससे पहले आमिर ने पाकिस्तान के लिए साढ़े 3 साल पहले खेला था. वहीं इमाद ने पिछले साल 2023 में आखिरी बार इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. वहीं अब ये दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
हारिस रऊफ को नहीं मिली जगह
स्टार पेसर हारिस रऊफ को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला है. दरअसल, हारिस काफी लंबे समय से चोटिस चल रहे है. लेकिन उन्होंने पीएसएल 2024 में वापसी की थी. हालांकि लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हुए कैच पकड़ते समय उनके कंधे में चोट आ गई. उसके बाद उन्हें कंधे पर पट्टी भी बांधे हुए भी देखा गया और उसके बाद वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
कहां खेले जाएंगे पाक और न्यूजीलैंड के मुकाबले
न्यूजीलैंड पांच टी20 मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करने वाली है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 अप्रैल और आखिरी मुकाबला 27 अप्रैल को खेला जाएगा. इस सीरीज के सभी मैच पाकिस्तान के रावलपंदी और लाहौर में खेले जाएंगे. पाकिस्तान के लिए ये अच्छा है कि वो टी20 वर्ल्ड कप से पहले टी20 सीरीज खेल रहे हैं. इससे टीम का अभ्यास भी पूरा हो जाएगा.
पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान और जमान खान.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PAK vs NZ: आमिर और इमाद की वापसी, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पाक टीम का ऐलान