पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला दोपहर 2.30 से कराची में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में जीत के साथ अपना आगाज करना चाहेंगी. लेकिन दोनों ही टीमों के लिए जीत इतना आसान नहीं होगी. क्योंकि दोनों ही टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली है. लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों टीमों के बीच वनडे में किसका पलड़ा भारी है. आइए जानते हैं कि दोनों के हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं.

कैसे हैं दोनों टीमें के हेड टू हेड आंकड़े

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने अब तक एक दूसरे से 118 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें से पाकिस्तान ने 61 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं न्यूजीलैंड ने 53 मैच जीते है. इसके अलावा 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है. जबकि एक मैच टाई रहा है. इन आकंड़ों को देखने के बाद पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान अपना दबदबा बनाए रखता है या इस बार किवी टीम पलवार करेगी. 

पिछली बार न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दी थी शिकस्त

आपको बता दें कि पाकिस्तान के घर पर न्यूजीलैं, पाकिस्तान और साउछ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली गई थी. कीवी ने अफ्रीका और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. फिर पाकिस्तान अफ्रीका को हराकर फाइनल पहुंची थी. हालांकि फाइनल में न्यूजीलैंड ने फिर पाकिस्तान को हरा दिया और ट्राई सीरीज अपने नाम की थी. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, शदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी. 

न्यूजीलैंड- मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग और जैकब डफी.

यह भी पढ़ें- Live: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में होगी पाकिस्तान-न्यूजीलैंड की भिड़ंत, यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pak vs nz head to head icc champions trophy 2025 Pakistan vs new Zealand live babar azam mohammad Rizwan Mitchell santner kane Williamson
Short Title
आज पाकिस्तान-न्यूजीलैंड का मुकाबला, देखें किस टीम का पलड़ा भारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PAK vs NZ Head to Head
Caption

PAK vs NZ Head to Head

Date updated
Date published
Home Title

चैंपियंस ट्रॉफी में आज पाकिस्तान-न्यूजीलैंड का मुकाबला, देखें किस टीम का पलड़ा भारी

Word Count
366
Author Type
Author
SNIPS Summary
PAK vs NZ Head to Head: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला जाना है. यहां जानिए किस टीम का पलड़ा भारी है.