डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज (PAK vs NZ T20 Series 2023) का तीसरा मुकाबला 17 अप्रैल को लाहौर में खेला जाएगा. इस मुकाबले में बाबर आजम एक ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं जो आज तक कोई कप्तान नहीं कर पाया है. भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी और हाल ही में इंग्लैंड को दूसरा विश्व चैंपियन का खिताब दिलाने वाले जॉस बटलर भी ऐसा कारनामा नहीं कर सके हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले कप्तान बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 15 साल के सूखे को Venkatesh Iyer ने किया खत्म, KKR की ओर से शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले दोनों मैच जीतकर पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. तीसरे टीम 20 मैच को जीतकर पाकिस्तान की टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, तो दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम सीरीज बचाने के इरारे से मैदान पर उतरेगी. इस मैच को भारतीय फैंस भी लाइव देख सकते हैं. ये मुकाबला रात 9.30 बजे से खेला जाएगा.
एक जीत से इतिहास रच सकते हैं बाबार
- अफगानिस्तान: असगर अफगान- मैच 52, जीत 42
- पाकिस्तान: बाबर आजम- मैच 68, जीत 42
- इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन- मैच 72, जीत 42
- भारत:एमएस धोनी- मैच 72, जीत 41
- ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच- मैच 76, जीत 40
PAK vs NZ T20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, सईम अयूब, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, जमां खान, मोहम्मद नवाज, शान मसूद, नसीम शाह, मोहम्मद हारिस और इहसानुल्लाह.
PAK vs NZ T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), चाड बोवेस, विल यंग, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, रचिन रवींद्र, कोल मैककोन्ची, हेनरी शिपली, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, डेन क्लीवर और ब्लेयर टिकनर.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाबर रचने वाले हैं ऐसा कीर्तिमान, धोनी और बटलर जैसे विश्व चैंपियन कप्तान भी नहीं कर पाए ऐसा