डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने साबित कर दिया है कि लड़ते रहने वालों की कभी हार नहीं होती.टेस्ट टीम में 8 साल बाद वापसी करने वाले सरफराज ने ऐसा कमबैक किया है कि देखने वाले उनका खेल देखते रह गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में सरफराज ने मुश्किल समय में पाकिस्तान की पारी संभाली और 86 व 78 रनों की अच्छी पारियां खेली. लेकिन सरफराज इस टेस्ट में शतक से चूक गए.
हालांकि दूसरे टेस्ट (PAK vs NZ 2nd Test Karachi) में सरफराज ने ये कसर भी पूरी कर दी और शतक जड़ दिया. ये उनके करियर का चौथा शतक है, जिसका इंतजार उन्हें काफी लंबे समय से था. पीसीबी के नए चेयरमैन नजम सेठी से लेकर चीफ सेलेक्टर शाहिद अफरीदी ने भी सरफराज पर भरोसा जताया और टीम में उनकी री-एंट्री कराने में मदद की. सरफराज ने दोनों को ही निराश नहीं किया.
India vs Pakistan Asia Cup: पाकिस्तान क्रिकेट चीफ ने जय शाह पर कसा था तंज, ACC ने खोल दी झूठ की पोल
यादगार शतक और प्लेयर ऑफ द सीरीज
सरफराज जिस समय क्रीज पर खेल रहे थे तब पाकिस्तान 80 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा चुका था. ऐसे में टीम को एक बार फिर से अपने पुराने कप्तान से उम्मीदें थीं कि वो आज लाज बचा लेंगे. सरफराज ने एक छोर संभाले रखा और रन भी तेजी से बनाए. उनकी इस पारी की मदद से पाकिस्तान किसी तरह मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा. सरफराज ने कुल 176 गेंदें खेली और 118 रन बनाए. सौद शकील ने भी उनका बखूबी साथ दिया और 146 गेंद वो भी खेल गए. इस बेहतरीन कमबैक और रनों की बारिश के लिए सरफराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.
IND vs PAK Asia Cup 2023: यहां देखें एशिया कप का पूरा शेड्यूल, जानें किस ग्रुप में हैं भारत और पाकिस्तान
This moment 💚
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 6, 2023
Sarfaraz delivers on his home ground 👏#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/LoIPI9HrcG
इमोशनल हुए सरफराज
सरफराज 98 रन पर थे और ऑफ साइड पर एक बेहतरीन शॉट लगाकर उन्होंने अपना शतक पूरा किया. शतक की खुशी में झूम उठे और इमोशनल भी हो गए. उनका शतक पूरे करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग जमकर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sarfaraz Ahmed ने जीता दिल, शतक लगाकर कर दी बोलती बंद, देखें इमोशनल वीडियो