पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन (25 अक्टूबर) पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज सऊद शकील ने शतक ठोक दिया है. टेस्ट क्रिकेट में उनकी यह चौथी सेंचुरी है. सऊद शकील की इस यादगार पारी की बदौलत पाक टीम इंग्लैंड पर बढ़त बनाने के करीब पहुंच गई है. इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर - 267 - के जवाब में पाकिस्तान ने एक समय 177 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. यहां से शकील ने नोमान अली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान की ढहती पारी को संभाला.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली लड्डू बॉल पर हुए बोल्ड, लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ फिर खुली पोल, VIDEO
रावलपिंडी में जड़ा दूसरा टेस्ट शतक
बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील ने अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में 141 रन बनाए थे. अब उन्होंने इस मैदान पर दूसरा शतक लगा दिया है. शकील 181 गेंद में 4 चौकों की मदद से इस मुकाम तक पहुंचे. नोमान अली ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 45 रन की पारी खेली. दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 88 रन की अहम साझेदारी हुई. टी-ब्रेक तक पाकिस्तान ने इंग्लैंड के स्कोर की बराबरी कर ली है. उनके पास 2 विकेट बचे हुए हैं. ऐसे में मेजबान टीम की नजरें कम से कम 50 प्लस रन की बढ़त हासिल करने पर होगी.
ऐसा है सऊद शकील का टेस्ट रिकॉर्ड
29 साल के सऊद शकील ने अब तक 15 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 57.46 की धांसू औसत से 1379 रन बनाए हैं. 4 शतक के अलावा उनके बल्ले से 7 अर्धशतक भी निकले हैं. सऊद शकील के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी दर्ज है. उन्होंने पिछले साल गॉल टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रन की पारी खेली थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सऊद शकील ने ठोका शतक, रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान को संकट से उबारा