डीएनए हिंदी: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (Pakistan Vs England Test Series) टेस्ट सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप जबरदस्त फॉर्म में हैं. इंग्लैंड सीरीज जीत चुका है और इस जीत में बड़ा हिस्सा विकेटकीपर बल्लेबाज के प्रदर्शन का भी है. अपनी परफॉर्मेंस और फॉर्म का श्रेय कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैक्कुलम को देते हुए पोप ने कहा कि बतौर खिलाड़ी यह उनके लिए नया जन्म लेने की तरह है.
Ollie Pope बेहतरीन लय में दिख रहे हैं
पाकिस्तान के खिलाफ (Pak Vs Eng) उन्होंने पहला टेस्ट बीमारी की वजह से नहीं खेला लेकिन दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार 60 रन 61 बॉल में बनाए. विकेट के पीछे भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और मार्क वुड की गेंद पर बेहतरीन कैच लपका था. 24 साल के खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन पर कहा, 'मेरे प्रदर्शन और आत्मविश्वास का श्रेय टॉप पर मौजूद 2 लोगों को जाता है. कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने लगातार मेरा साथ दिया और इससे मुझे अच्छा करने में मदद मिली है.' उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कोशिश अपनी टीम के लिए लगातार रन बनाने की है.
यह भी पढे़ं: नसीम शाह नहीं कर पाए मां की ख्वाहिश पूरी, पाक पेसर की यह कसक आपको भी रुला देगी
Pakistan Vs England 3rd Test
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट कराची में शुक्रवार से खेला जाएगा. रावलपिंडी और मुल्तान टेस्ट जीतकर इंग्लैंड पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है. बाबर आजम की टीम के लिए यह सम्मान बचाने की चुनौती है. इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को बुरी तरह से पटखनी दी थी. वर्ल्ड कप से ठीक पहले मोईन अली की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने 7 टी20 मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. मेजबान टीम ने वह सीरीज भी घर में ही हार गई थी.
यह भी पढे़ं: कुलदीप यादव ने जमाया रंग, पहले बल्ले से किया कमाल और फिर मेजबानों को फिरकी पर नचाया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेन स्टोक्स और मैक्कुलम ने इस खिलाड़ी को दिया नया जीवन, अब कर रहा पाकिस्तान की पिटाई