डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के छठे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को इतनी बुरी तरह से हराया है कि इसके बाद पीसीबी के ही होश उड़ गए हैं. इंग्लैंड ने 170 रनों का लक्ष्य सिर्फ 15 ओवर में ही हासिल कर पाकिस्तान को आइना दिखाया है कि किसी मजबूत टीम के आगे पाकिस्तान कहां खड़ी होती है. मैच बुरी तरह हारने के बाद पीसीबी ने सारा ठीकरा टीम के गेंदबाजी कोच शॉन टेट पर ही फोड़ दिया है. खुद टेट ने मैच के बाद हुई पोस्ट कॉनफ्रेंट से इस बात का खुलासा करना चाहा. लेकिन बीच में ही उनका माइक्रोफोन ही बंद कर दिया गया.
क्या हुआ टेट के साथ
जब तक टीम जीत रही तब तक जो टेट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आंखों के तारे थे, वही अब टीम के हारने पर बोर्ड के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गए हैं. पाकिस्तान को 8 विकेट से मिली हार पर टेट ने कहा कि जब हम बुरी तरह हारते हैं तो ये लोग मुझे भेज देते हैं. उनके इतना कहते ही पीसीबी मॉडरेटर ने कोच टेट का ही माइक्रोफोन ऑफ कर दिया. माइक्रोफोन स्विच ऑफ करने की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग पीसीबी को एक बार फिर लताड़ रहे हैं. वीडियो देखने पर पाकिस्तानी फैंस कह रहे हैं कि आप लोग कोच को मुश्किल से ही बोलने दे रहे हो.
ये भी पढ़ें: रेप केस में फंसे नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इस दिन करेंगे सरेंडर, खुद दी जानकारी
Pakistan bowling coach Shaun Tait speaks to the media after the sixth T20I#PAKvENG | #UKSePK https://t.co/bS03Yp0WJf
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 30, 2022
टेट ने अपनी टीम के लिए कुछ भी गलत नहीं कहा. माइक्रोफोन दोबारा शुरू होने के बाद उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड ने हमपर आक्रमण बोल दिया. वो आए और हर गेंद पर उन्होंने बाउंड्री लगाने की कोशिश की. पहले तीन ओवरों में उनके लिए ये अच्छा साबित हुआ. हमने मैच में कुछ गलत नहीं किया बस इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी की है. कई बार आपको बैटिंग टीम को भी क्रेडिट देना होता है.'
क्या हुआ था मैच में
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए थे. टीम के लिए उनके कप्तान बाबर आजम ने 59 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली थी. लेकिन बाबर के 87 पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट के 87 रन ज्यादा भारी पड़े. सॉल्ट ने सिर्फ 41 गेंदों पर 87 रन ठोककर पाकिस्तानी गेंदबाजों की बोलती बंद कर दी. उनकी इस धाकड़ बल्लेबाजी की मदद से ना सिर्फ इंग्लैंड ने 14.3 ओवरों में ही जीत लिया. बल्कि इंग्लैंड को 7वां टी20 खेलने से पहले ही सीरीज हारने से बचा लिया. फिल सॉल्ट की इस पारी के बाद से ही पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन पर तरह-तरह के मीम्स भी बन रहे हैं.
Salt to Pak Bowlers pic.twitter.com/MRlK6FklHy
— CricketRockerZZ 🧢 (@CricketRockerZZ) September 30, 2022
Salt to Pak..😂😂😂 pic.twitter.com/GvwTSggJTx
— snipers (@snipers83032242) September 30, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PCB की घटिया हरकत, मैच हारने पर कोच ने खोली पोल तो रिपोर्टर्स के सामने की ये हरकत