पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पहले तीन दिन के खेल के बाद ऐसा लग रहा था कि यह टेस्ट ड्रॉ हो जाएगा, लेकिन इंग्लैंड ने चौथे दिन धमाकेदार बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में तहलका मचाकर मैच अपनी मुट्ठी में कर ली है. दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 152 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं और उन पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है. इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले के आखिरी दिन (11 अक्टूबर) पाकिस्तान के बाकी बचे 4 विकेट जल्द से जल्द चटकाकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना के पिता का निधन, टी20 वर्ल्ड कप के बीच लौटीं घर
टेस्ट में पहली बार इस तरह शर्मसार होगा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए थे. कप्तान शान मसूद (151), अब्दुल्लाह शफीक (102) और सलमान आगा (104*) ने शतकीय पारियां खेलीं. वहीं सऊद शकील ने 82 रनों का योगदान दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी 823/7 के स्कोर पर घोषित की. हैरी ब्रूक (317) ने टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक ठोका. जबकि अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाते हुए 262 रन बनाए. ओपनर जैक क्रॉली ने 78 और बेन डकेट ने 84 रन का योगदान दिया.
इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान से 1 ओवर ही ज्यादा बल्लेबाजी की, लेकिन उन्होंने 267 रन की अहम बढ़त हासिल की. इसके बाद इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में पाकिस्तान के 82 रन पर 6 विकेट चटका दिए थे. हालांकि सलमान आगा (41*) और आमिर जमाल (27*) ने सातवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर उनकी जीत का इंतजार बढ़ा दिया. चौथे दिन स्टंप्स तक ये दोनों बल्लेबाज डटे रहे. अब मुकाबले के पांचवें दिन (शुक्रवार) देखना है कि वे कितनी देर तक टिक पाते हैं.
अगर पाकिस्तानी टीम कोई चमत्कार नहीं कर पाती है, तो वह टेस्ट मैच की पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद पहली बार हारेगी. पाक टीम ने टेस्ट इतिहास में मैच की पहली पारी में जब भी 500 से ज्यादा रन बनाए हैं, तो वो नहीं हारी है. लेकिन इस बार उनका बचना मुश्किल लग रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इंग्लैंड के हाथों शर्मसार होगी पाकिस्तानी टीम, टेस्ट इतिहास में पहली बार होगा ऐसा