पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कनाडा की टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 22वें मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है. ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबादी करने का फैसला लिया था. ऐसे में कनाडा पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 106 रन ही बना सकी. पाक टीम ने 107 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवर में ही पूरा कर लिया और 7 विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली. टीम के लिए मोहम्मद रिजवान ने 53 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी खेली और अंत तक क्रीज पर खड़े रहे.
पाकिस्तान को मिला था 107 रनों का लक्ष्य
पाकिस्तान को कनाडा ने 107 रनों का टारगेट दिया था. पाकिस्तान ने इस छोटे लक्ष्य को सिर्फ 17.3 ओवर में ही पूरा कर लिया. टीम के लिए रिजवान ने सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 53 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 53 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान बाबर आजम ने 33 रन बनाए. बाबर और रिजवान के बीच 63 रनों की लाजवाब साझेदारी भी देखने को मिली.
वहीं टीम ने कनाडा के खिलाफ सईम अयूब को मौका दिया था और वो पारी की शुरुआत करने आए थे. लेकिन आज उनका बल्ला भी शांत रहा और वो 6 रन बना सके. इसके अलावा फखर जमन 4 रन बना सके. वहीं उस्मान खान ने नाबाद 2 रन बनाए. पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की अपनी पहली जीत भी हासिल कर ली है. ऐसे में सुपर 8 में क्वालीफाई करने की उम्मीदें टीम की काफी बढ़ गई है.
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
पाकिस्तान और कनाडा मैच में सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ ने 2-2 अपने नाम किए. इसके अलावा शाहीन और नसीम शाह को 1-1 विकेट मिला. वहीं कनाडा की ओर से डिलन हेइलिगर ने 2 और जेरेमी गॉर्डन ने 1 विकेट अपने नाम किया.
ऐसी रही पहली पारी
कनाडा ने पहले खेलते हुए 106 रन बनाए थे. टीम के लिए स्टार ओपनर एरोन जॉनसन ने 44 गेंदों में 4 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई बी बल्लेबाज 15 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका. टीम के लिए नवजीत धालीवाल 4, परगट सिंह 2, निकोलस किर्टन 1, श्रेयस मोव्वा 2, रविंद्रपाल सिंह 0, साद बिन जफर 10, कलीम सना ने नाबाद 13 और डिलन हेइलिगर ने नाबाद 9 रन बनाए.
यह भी पढे़ं- ICC के इस नियम से हारा बांग्लादेश, टी20 वर्ल्ड कप में टीमों को इस रूल से हो सकता है बड़ा नुकसान
यह भी पढे़ं- ये 3 एसोसिएट टीमें T20 World Cup 2024 में करेंगी 'खेला', सुपर 8 की दौड़ काफी दिलचस्प
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पहले गेंदबाजों का कहर फिर रिजवान का अर्धशतक, पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से चटाई धूल