डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 के सुपर 4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान ने पहली जीत हासिल कर ली है. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में 193 रन बनाकर आउट हो गई. 194 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 39.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. पाकिस्तान की टीम अब सुपर फोर की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है.  

यहां पढ़ें मैच की लाइव अपडेट्स

इमाम उल हक का शानदार फॉर्म जारी है और उन्होंने यहां बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 के पहले मुकाबले में अर्धशतक पूरा कर लिया है. पाकिस्तान ने 133 रन बना लिए हैं और उनके 2 विकेट ही गिरे हैं. उनके साथ मोहम्मद रिजवान 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

पाकिस्तान के कप्तान लौटे पवेलियन

74 के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. तस्किन अहमद ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 17 रन के स्कोर पर बोल्ड मार दिया. पाकिस्तान ने 17 ओवर में 85 रन बना लिए हैं और उनके दो विकेट गिरे हैं. मोहम्मद रिजवान 10 और इमाम उल हक 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

- पाकिस्तान ने की अच्छी शुरुआत

पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई है. रन ज्यादा नहीं बने हैं, लेकिन विकेट भी नहीं गिरे. 6 ओवर में 21 रन बने हैं. बारिश के कारण मैच कुछ देर रोका गया, लेकिन अब कवर्स हट गए हैं और खेल दोबारा शुरू हो गया है. क्रीज पर दोनों ओपनर्स फखर जमान और इमाम-उल-हक मौजूद हैं.

- पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश ने टेके घुटने

बांग्लादेश 193 रन पर ऑलआउट हो गई है. पूरी टीम सिर्फ 38.4 ओवर ही बैटिंग कर सकी. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, जब कि तीन विकेट नसीम शाह और एक-एक विकेट शाहीन अफरीदी, इफ्तिखार अहमद और फहीम अशरफ को मिला. 

- बांग्लादेश बस किसी भी वक्त ऑलआउट होने वाली है. शाकिब और मुश्फिकुर रहीम के आउट होने के बाद एक भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया.

- कप्तान शाकिब अल हसन (53 रन) ने शानदार फिफ्टी लगाई, लेकिन वो पचासा जड़ने के बाद ही आउट हो गए. उनके विकेट ने बांग्लादेश के लिए मैच में वापसी करने के आसार और भी मुश्किल कर दिए हैं. 30 ओवर के बाद अब स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन है.

- कप्तान शाकिब अल हसन और टीम के सीनियर खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने पारी को संभाला है. शुरुआती झटकों के बाद दोनों खिलाड़ी संभलकर खेल रहे हैं. 27 ओवर का खेल होने तक बांग्लादेश ने 4 विकेट खोने के बाद 139 रन बना लिए हैं.

- 7 ओवर में 44 रन पर दो विकेट गिरे

बांग्लादेश के लिए फिलहाल मैच में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. उसके दो अहम खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं. मेहदी हसन को जहां नसीम शाह तो वहीं लिटन दास को शाहीन अफरीदी ने आउट किया. 7 ओवर में बांग्लादेश के दो विकेट गिर चुके हैं. 

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

शाकिब अल हसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेजियम में खेला जा रहा है, जहां बल्लेबाजों का रन बनाने में काफी आसानी होती है. 

PAK vs BAN के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ.

PAK vs BAN के लिए बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद. 

- पाकिस्तान ने पहले से ही बता दिया है कि बांग्लादेश के खिलाफ उनके 11 खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pak vs ban odi live score updates babar azam pakistan vs bangladesh live streaming india lahore stadium pitch
Short Title
पाकिस्तान ने जीता सुपर 4 का पहला मुकाबला, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pak vs ban odi live score
Caption

pak vs ban odi live score

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान ने जीता सुपर 4 का पहला मुकाबला, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

Word Count
675