बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान में जाकर धूम मचा दी है. नजमुल हुसैन शांटो की कप्तानी वाली टीम ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत से महज 143 रन दूर है. रावलपिंडी में खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन (2 सितंबर) स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं. जाकिर हसन 31 और शदमान इस्लाम 9 रन बनाकर नाबाद हैं. पाकिस्तान को यह टेस्ट मैच बचाने के लिए आखिरी दिन बांग्लादेश के सभी 10 विकेट चटकाने होंगे.


ये भी पढ़ें: पैरालंपिक में भारत को मिला दूसरा गोल्ड, बैडमिंटन प्लेयर नितेश कुमार ने पेरिस में लहराया परचम 


'कुदरत का निजाम' नहीं आएगा काम

हालांकि बांग्लादेशी बल्लेबाजों की फॉर्म को देखते हुए यह आसान नहीं रहने वाला है. उन्होंने लक्ष्य की ओर तेजी से कदम बढ़ाए हैं. पाकिस्तानी फैंस अब 'कुदरत का निजाम' के भरोसे होंगे. हालांकि उनकी दुआ कबूल होने के बावजूद काम नहीं आएगी.

दरअसल, मंगलवार को रावलपिंडी में बारिश होने की संभावना है. वेदर रिपोर्ट के अनुसार, शहर में दोपहर तक बादल बरसेंगे. बारिश के कारण इस टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से धुल गया था, जबकि चौथे दिन खराब रोशनी और बारिश के चलते टी ब्रेक के बाद एक ही ओवर का खेल हो सका. अगर बारिश पांचवें दिन भी खलल डालती है और खेल नहीं हो पाता है तो मैच ड्रॉ हो जाएगा. इस हालत में भी पाकिस्तान को ही नुकसान होगा. क्योंकि बांग्लादेश 1-0 से सीरीज जीत जाएगा. उसने पहले टेस्ट में 10 विकेट से बाजी मारी थी. यानी 'कुदरत का निजाम' भी पाकिस्तान के खिलाफ जाता दिख रहा है.

क्या है 'कुदरत का निजाम'?

पाकिस्तान की टीम जब भी किसी टूर्नामेंट या सीरीज में संकट में नजर आती है, तो उनके फैंस 'कुदरत का निजाम' राग अलापने लगते हैं. वे ऊपर वाले से दुआ मांगते हैं कि वह किसी भी तरह से उनकी टीम को बचा ले. ऐसा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में देखने को मिला था, जब नीदरलैंड्स से हारकर साउथ अफ्रीका बाहर हो गया था और पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गया था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस ने इसे 'कुदरत का निजाम' बताया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
PAK vs BAN 2nd Test Pakistan vs Bangladesh Match 5th Day Rain Rawalpindi Weather Forecast Kudrat Ka Nizam
Short Title
बांग्लादेश के सामने 'कुदरत का निजाम' भी फेल, टेस्ट सीरीज हार से नहीं बच पाएगा पा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PAK vs BAN 2nd Test Pakistan vs Bangladesh Match 5th Day Rain Rawalpindi Weather Forecast Kudrat Ka Nizam
Caption

दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की हालत खराब है.

Date updated
Date published
Home Title

बांग्लादेश के सामने 'कुदरत का निजाम' भी फेल, टेस्ट सीरीज हार से नहीं बच पाएगा पाकिस्तान!

Word Count
394
Author Type
Author