डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज (Pak Vs Afg T20 Series) 25 मार्च से शुरू हो रही है. इस सीरीज का आयोजन यूएई में किया जा रहा है. पीएसएल (PSL 2023) की वजह से ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी व्यस्त हैं और कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. 140 किलो वजन की वजह से अक्सर ट्रोल होने वाले आजम खान को भी इस सीरीज में मौका मिला है. शादाब खान को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. जानें 3 मैचों की सीरीज का शेड्यूल और इसके लिए चुनी गई पाकिस्तानी टीम.
Pak Vs Afg T20 Series
पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pak Vs Afg) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज यूएई में खेली जाएगी. तीनों मैच शारजाह में होंगे और इस सीरीज के लिए सीनियर पाक प्लेयर्स को आराम दिया गया है. बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. कप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर शादाब खान को सौंपी गई है. शादाब खान ने अब तक लीग क्रिकेट में कप्तानी की है और ऐसे में देखना है कि बतौर कप्तान इस सीरीज में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ODI सीरीज के लिए पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ को मिली कमान
अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की टी-20 टीम
शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सईम अयूब, शान मसूद, तैय्यब ताहिर, जमान खान.
रिजर्व खिलाड़ी: अबरार अहमद, हसीबुल्ला,और उसामा मीर.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया को धोने के लिए टीम इंडिया तैयार, वेन्यू से लेकर डेट तक सब नोट कर लें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pak Vs Afg: अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज के लिए 140 किलो के इस क्रिकेटर को मौका, यहां देखें पूरी टीम