डीएनए हिंदी: एशिया कप (Asia Cup 2023) से पहले भाग लेने वाली टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं. वहीं पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं. सीरीज के शुरुआती दो मैच पाकिस्तानी टीम ने जीत लिए हैं और सीरीज पर अब पाकिस्तान का कब्जा हो चुका हैं. वहीं श्रीलंका के कोलंबो में सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मैच 3 बजे शुरू होगा.
बता दें कि पाकिस्तानी टीम ने भले ही सीरीज के दोनों मैच जीते हों लेकिन अफगानी टीम ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है. अफगानी टीम ने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करके पाकिस्तान को 201 रनों पर रोक दिया था लेकिन टीम बल्लेबाजी में कमजोर साबित हुई थी. वहीं दूसरे मैच में अफगानी खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जान लगाकर पाकिस्तान को परेशान कर दिया था. ऐसे में आज भी अफगानी टीम पाकिस्तान के सीरीज क्लीन स्वीप करने की उम्मीदों को झटका देने का प्रयास कर सकती है.
कितने बजे और कहां होगा मैच
अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेंगी. यह मैच दोपहर तीन बजे शुरू होगा.
यह भी पढ़ें- PAK vs AFG: कोलंबो में राशिद खान बरपाएंगे कहर या पाकिस्तान के बल्लेबाज होंगे हावी?
कहां देखें लाइव क्रिकेट मैच
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच होने वाले तीसरा वनडे को भारतीय क्रिकेट फैंस सोनी टेन-3 चैनल पर देख पाएंगे. इसके अलावा आप फैन कोड एप और वेबसाइट पर मैच को मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप पर देख सकेंगे.
यह भी पढ़ें- MS Dhoni ने कैसे मनाया चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न, देखें दिल खुश कर देने वाला वीडियो
अफगानिस्तान और पाकिस्तान का स्क्वॉड
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हारिस, सऊद शकील, तैयब ताहिर, आगा सलमान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, उसमा मीर, नसीम शाह और हारिस रऊफ.
यह भी पढ़ें- PAK vs AFG: कोलंबो में राशिद खान बरपाएंगे कहर या पाकिस्तान के बल्लेबाज होंगे हावी?
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, अब्दुल रहमान, मोहम्मद सलीम सफी, मोहम्मद नबी, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अलीखिल, फजलहक फारूकी और वफादार मोमंद. रहमत शाह, राशिद खान.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
बाबर और अफगानियों में होगी भिड़ंत, यहां देख सकेंगे ये महामुकाबला लाइव