डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के क्रिकेटरों की फिटनेस पर मजाक बनना कोई नई बात नहीं है. अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज (Pak Vs Afg T20 Series) के दौरान मोहम्मद रिजवान की जगह पर विकेटकीपिंग कर रहे आजम खान का जमकर मजाक बन रहा है. 140 किलो वजन वाले इस क्रिकेटर ने अब तक बल्ले से कमाल नहीं किया है लेकिन विकेटकीपिंग की वजह से भी उनकी काफी आलोचना हो रही है.
बल्ले और विकेटकीपिंग दोनों से किया निराश
आजम खान को पीएसएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद इस सीरीज में मौका मिला था और उम्मीद थी कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हालांकि दूसरे टी20 में वह सिर्फ एक रन बना सके और विकेटकीपिंग की वजह से भी उनकी काफी आलोचना हो रही है.
Azam Khan shouldn’t be playing for Pakistan as a wicket keeper until he doesn’t improve his fitness! pic.twitter.com/596H6bYv7C
— Basit Subhani (@BasitSubhani) March 26, 2023
यह भी पढ़ें: Rovman Powell ने शतक लगाने के बाद जीता दिल, वीडियो में देखें कैसे बच्चे के लिए बन गए सुपरमैन
आजम खान की फिटनेस सवालों के घेरे में है और टी20 क्रिकेट में जहां फील्डिंग का बहुत महत्व है वहां उनके खेल ने फैंस को काफी निराश किया है.
Azam Khan, is just disappointment. #PAKvAFG pic.twitter.com/7m24Xisb3w
— Adeel Asif 🇵🇰 (@AdeelAsifPk) March 26, 2023
यह भी पढ़ें: NZ Vs SL: क्राइस्टचर्च में जारी रहेगा न्यूजीलैंड की जीत का सिलसिला या श्रीलंका करेगी पलटवार, जानें कैसी है पिच
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी कहा कि आजम खान जब तक अपनी फिटनेस पर काम नहीं करते हैं उन्हें पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका नहीं मिलना चाहिए.
This is why Azam Khan should never play international cricket until he can get the basics right, I.E. be fit and able to FIELD. He’s let 2 byes through in the last 2 overs which will probably cost Pakistan a game.
— Hamza (@Hamzakk) March 26, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Pakistan के इस खिलाड़ी की फिटनेस देख लोग पहले, 'पहले थोड़ा वजन कम कर लो फिर आना खेलने'