डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरू के दो मुकाबले जीतकर बाबर आजम की टीम ने एशिया कप से पहले पाकिस्तान की ताकत दिखा दी है. आज इस सीरीज का आखिरी मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर पाकिस्तानी टीम एशिया कप से पहले अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान का खेल खराब करने की सोच से मैदान पर उतरेगी. 

बता दें कि पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और पाकिस्तान को 201 रनों पर रोक दिया था. हालांकि अफगानी बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए थे. वहीं दूसरे मैच में अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने 300 रनों का पहाड़ खड़ा किया था, जिसके बाद बेहतरीन गेंदबाजी की थी. 9 विकेट खो चुकी पाकिस्तानी टीम ने मुश्किल से आखिरी गेंद पर मैच जीतकर सीरीज कब्जाई थी. 

यह भी पढ़ें- MS Dhoni ने कैसे मनाया चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न, देखें दिल खुश कर देने वाला वीडियो

कोलंबो की पिच का कैसा है रिकॉर्ड

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम के रिकॉर्ड्स की बात करें तो यहां अब तक खेले गए कुल 154 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 83 बार जीत हासिल की है, जबकि 61 बार चेज करने वाली टीम जीती हैं. ऐसे में यह माना जा सकता है कि यह पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के लिए खासी मददगार साबित होती है. मैदान पर भारत ने 375 रनों का सर्वोच्च स्कोर श्रीलंका के खिलाफ खड़ा किया था, जो बताता है कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. 

इस मैदान पर रन चेज की बात करें तो वह 294 रनों का है, जबकि सबसे छोटा टोटल डिफेंड करने का रिकॉर्ड 170 रनों का है. ऐसे में माना जा रहा है कि बल्लेबाजों के लिए मददगार आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बाबर आजम से लेकर रिजवान तक अपनी आक्रामक बैटिंग दिखा सकते हैं. अफगानी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की थीं. ऐसे में आज पाकिस्तान के नसीम शाह से लेकर अफगानिस्तान के राशिद खान जैसे गेंदबाजों का बड़ा टेस्ट हो सकता है. 

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस की चपेट में आए श्रीलंका के दो खिलाड़ी, स्थगित हो सकता है एशिया कप

अफगानिस्तान और पाकिस्तान का स्क्वॉड 

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हारिस, सऊद शकील, तैयब ताहिर, आगा सलमान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, उसमा मीर, नसीम शाह और हारिस रऊफ.

यह भी पढ़ें- UWW ने भारतीय कुश्ती संघ को किया सस्पेंड, भारत की ओर से नहीं खेल पाएंगे पहलवान

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, अब्दुल रहमान, मोहम्मद सलीम सफी, मोहम्मद नबी, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अलीखिल, फजलहक फारूकी और वफादार मोमंद. रहमत शाह, राशिद खान.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pak vs afg 3rd odi pitch report r premadasa stadium colombo pitch analysis naseem shah babar azam rashid khan
Short Title
कोलंबो में क्लीन स्वीप करेगा पाकिस्तान, बाबर रिजवान उठाएंगे बल्लेबाजी पिच का फाय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Afg vs Pak
Date updated
Date published
Home Title

क्या इस बार अफगानिस्तान ले पाएगी हार का बदला या फिर बाबर मारेंगे बाजी, पढ़ें मैदान की बात

Word Count
514