साल 2025 में हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी खेला जानी है. जिसके लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई है. मगर आईसीसी ने अभी तक इसका आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है. इसबीच मीडिया रिपोर्ट्स में बांग्लादेश की टीम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश की टीम अपनी तैयारी में जुट गई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसी को देखते हुए. चैंपियंस ट्रॉफी में 2 दिग्गज क्रिकेटरों की टीम में वापसी के बारे में तय किया है. बांग्लादेश के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल काफी लंबे समय से टीम में वापसी करने की कोशिश कर रहे है. उनके लिए शाकिब अल हसन भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. 

पूर्व कप्तान की टीम में होगी वापसी 

क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश की टीम में पूर्व कप्तानों की वापसी तय मानी जा रही है. इन दोनों खिलाड़ी के टीम में वापस आने पर बांग्लादेश और मजबूत हो जाएगी.

पूर्व कप्तान तमीम इकबाल और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन लंबे समय से वनडे की टीम से बाहर चल रहे है. शाकिब को आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में खेलते हुए देखा गया था. वही तमीम ने आखिरी वनडे मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2023 में खेला था. 

तैयारी में जुटे तमीम इकबाल 

बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल पूरे 7 महीने के बाद फिर से मैदान पर उतर गए है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी तैयारी शुरु कर दी है. तमीम इस समय नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं. तमीम की गिनती बांग्लादेश के सबसे सफल बल्लेबाजी में की जाती है.

वो अबतक बांग्लादेश के लिए कुल 243 वनडे मैच खेल चुके है. जिसमें उन्होंने 14 शतक और 56 अर्धशतक की मदद से 8357 रन बना चुके है. अगर चैंपियंस ट्रॉफी में तमीम का बल्ला चला तो बांग्लादेश की टीम बड़ा उलटफेर कर सकती है. 

Url Title
opener batsman tamim iqbal and shakib al hasan set to return in bangladesh odi team for Champions Trophy 2025
Short Title
Champions Trophy:लंबे अरसे के बाद बांग्लादेश की टीम में वापसी करेगा पूर्व कप्तान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 tamim iqbal and shakib al hasan
Date updated
Date published
Home Title

बांग्लादेश की टीम में दो दिग्गजों का होगा कमबैक, Champions Trophy 2025 में एक साथ मचाएंगे धमाल
 

Word Count
308
Author Type
Author
SNIPS Summary
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित होने वाला है. जिसकी तैयारी में सभी टीमें जुट गई है. इसी लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी अपना प्लान तैयार कर लिया है.
SNIPS title
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश की टीम में वापसी करेगा पूर्व कप्तान!