डीएनए हिंदी: इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप ने हैदराबाद टेस्ट में 196 रनों की यादगार पारी खेली. उन्होंने 278 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 21 चौके लगाए. जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रनों का स्कोर खड़ा किया. पोप टेस्ट क्रिकेट में भले ही अपने दूसरे दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन इस मैराथन पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
कुक को पछाड़ा
26 साल के पोप ने कल के अपने स्कोर (148) में 48 रन जोड़े और भारत में टेस्ट क्रिकेट की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को पछाड़ा. कुक ने 2012 में अहमदाबाद टेस्ट की दूसरी पारी में 176 रन बनाए थे. पोप ने हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में उनसे 20 रन ज्यादा बनाए. साथ ही वह 2010 के बाद भारत में खेले गए टेस्ट मैच की तीसरी पारी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज भी बन गए. इंग्लैंड के मौजूदा कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने 2010 में हैदराबाद टेस्ट की तीसरी पारी में 225 रनों की पारी खेली थी.
पोप की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा
इंग्लैंड की पहली पारी 246 रनों पर सिमट गई थी. जिसके जवाब में भारत ने 436 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 190 रनों की बढ़त मिली थी. भ्रमणकारी इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह पोप ही थे जिन्होंने इंग्लैंड को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर 145 रन जोड़े. जिसकी बदौलत इंग्लिश टीम भारत के सामने 231 रन का मजबूत लक्ष्य रख पाई. यह भी पढ़ें: फिट हुए हार्दिक पंड्या, नेट्स में की बॉलिंग, देखें वीडियो
पोप को मिले दो जीवनदान
पोप अपनी शतकीय पारी के दौरान भाग्यशाली भी रहे. कल यानी तीसरे तीन उन्हें पहला जीवनदान मिला. जब वह 110 रन बनाकर खेल रहे थे तब अक्षर पटेल ने उनका कैच छोड़ दिया था. चौथे दिन उनका कैच केएल राहुल ने छोड़ा. पोप उस समय 186 रन बनाकर खेल रहे थे. सिराज की गेंद पर राहुल ने स्लिप में पोप का कैच टपकाया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ओली पोप ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, एलिस्टेयर कुक को पछाड़ा