डीएनए हिंदी: ओडिशा ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) से पूरा देश दुखी है. क्रिकेट और बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर किया है. विराट कोहली ने हादसे फर अफसोस जाहिर करते हुए कहा है कि इस दुर्घटना से वह काफी दुखी हैं. उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की है और घायलों के जल्द से जल्द ठीक हो जाने की दुआ की है. टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ कोहली भी इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में व्यस्त हैं.
ट्विटर पर कोहली ने हादसे पर जताया दुख
विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'ओडिशा में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर बहुत दुखी हैं. इस दुर्घटना में अपने परिवार के सदस्यों को खोने वाले लोगों के लिए अपनी संवेदना जाहिर करता हूं और घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं.'
Saddened to hear about the tragic train accident in Odisha. My thoughts and prayers go out to the families who lost their loved ones and wishing a speedy recovery to the injured.
— Virat Kohli (@imVkohli) June 3, 2023
सोशल मीडिया यूजर्स भी इस ट्वीट पर काफी रिएक्शन दे रहे हैं और देश से दूर होने पर भी देशवासियों के लिए कोहली की फिक्र की सराहना भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Steve Smith और ऑस्ट्रेलिया टीम पर भड़के पूर्व दिग्गज ने कहा, 'ज्यादा अच्छा बनने की एक्टिंग नहीं करो'
बालासोर के पास हुआ दर्दनाक हादसा, मृतकों की संख्या 250 पार
हादसा बालासोर के पास में शुक्रवार की शाम हुआ है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हो चुकी है. पीटीआई के मुताबिक इस मामले पर भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि 1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बस और 45 सचल स्वास्थ्य इकाइयां दुर्घटनास्थल पर काम कर रही हैं. घायलों को पास के अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने घटनास्थल जाकर जायजा लिया है. शनिवार की शाम तक पीएम मोदी के भी ओडिशा पहुंचने की खबर है. घायलों और मृतकों के लिए सरकार और रेलवे की ओर से मुआवजे का ऐलान किया गया है.
यह भी पढ़ें: Ajinkya Rahane ने खोला दिल का हाल, मुश्किल वक्त में साथी खिलाड़ियों नहीं बल्कि खास शख्स ने दिया साथ
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Odihsa Train Accident से टूटा Virat Kohli का दिल, देखें पीड़ित परिवारों के लिए क्या कह रहे रन मशीन